Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
एसपी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि लूटकांड के आरोपी जमा हुए हैं कोसी नदी के किनारे कंचनपुर में जमा हुए है, एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया गया जिसमें रंगारा, कदवा, ढोलबज्जा, गोपालपुर थाना की टीम शामिल थी, एसआईटी की टीम आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करने पहुंची जहां आरोपितों के द्वारा फायरिंग की जाने लगी, गोलीबारी में एसडीपीओ दिलीप कुमार बाल-बाल बचे और उन्होंने जवाबी फायरिंग करते हुए बचाव के लिए पिस्टल चलाई जो अपराधी के पैर पर लगी पुलिस ने मौके पर से हथियार भी बरामद कर लिया है एनकाउंटर में लगभग 10 राउंड गोली चली थी तीनं आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया है।
इन तीनों लुटेरों में से गिरफ्तार गुरुदेव का अपराधिक इतिहास रहा है मक्का लदे ट्रक लूटने, चालक की हत्या के मामले में आरोपित है, लूट के नवगछिया के बाबा बिसुराउत सेतु लूट कांड में, रंगारा चौक लूट कांड में, अन्य लूट कांड में उसकी संलिप्तता सामने आई है, गुरुदेव के कई नाम है जिसमें गुरुदेव उर्फ फूफा, सनोज, प्रकाश, जसमीत नाम शामिल है।