Homeजमुईलिफ्ट देने के बहाने अपराधियों ने युवक को कार में बिठा, लूट...

लिफ्ट देने के बहाने अपराधियों ने युवक को कार में बिठा, लूट लिया सारा सामान

Bihar: जमुई जिले से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा शुक्रवार की शाम गिद्धौर रेलवे स्टेशन से लिफ्ट देने के बहाने अपराधियों के द्वारा एक रेल यात्री को कार में बिठाया गया और पिस्तौल का भए दिखा लूट की घटना को अंजाम दिया गया है। वही लूट की घटना को अंजाम देने के बाद पीड़ित यात्री को गिद्धौर बाजार के बजरंगबली चौक पर उतार कर कार सवार लुटेरे फरार हो गए।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsपीड़ित रेलयात्री की पहचान खैरा थाना क्षेत्र के जीत-झिंगोई पंचायत अंतर्गत सरसा टोला निवासी सुनील चौधरी के रूप में की गई है। वही पीड़ित युवक के द्वारा घटना की लिखित शिकायत गिद्धौर थाना में दर्ज कराई गई है। जिसमे उन्होंने बताया है की वह तमिलनाडु से ट्रेन से लौटे थे और शुक्रवार दोपहर करीब  03:30 बजे टाटानगर-दानापुर एक्सप्रेस से गिद्धौर रेलवे स्टेशन पर उतरे। बारिश हो रही थी, इस दौरान स्टेशन के बाहर दो अज्ञात युवक मिले, जिन्होंने हरदमोह जाने के लिए लिफ्ट देने की बात कह उन्हें अपने साथ सफेद रंग की आल्टो कार में बिठा लिया। स्टेशन से थोड़ी ही दूरी पर पहुंचते ही कार में पीछे बैठे व्यक्ति ने पिस्तौल निकाल कर सिर पर सटा दी और जान से मारने की धमकी देते हुए सारा सामान सौंपने को कहा।

जिसके बाद मेरे द्वारा अपना बैग, 22 हजार रुपये नकद, दो मोबाइल, सोने की चेन और अंगूठी उन्हें सौंप दिया गया। इसके बाद आरोपितों ने मोबाइल अनलाक कराकर पीड़ित के यूपीआइ खाते से आठ हजार रुपये भी अपने नंबर पर ट्रांसफर करवा लिए। लूट के बाद आरोपित उसे गिद्धौर बाजार के बजरंग बली चौक पर उतारकर गिद्धौर अस्पताल की ओर भाग निकले। जाते-जाते उन्होंने धमकी दी कि अगर किसी को बताया तो जान से मार देंगे। इस दिनदहाड़े हुई लूटपाट की घटना से बाजार के व्यापारियों और स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। शिकायत प्राप्त होते ही गिद्धौर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments