Homeचैनपुरलालमुनि चौबे के पुत्र हेमंत चौबे हुए जसुपा में शामिल, पीके ने...

लालमुनि चौबे के पुत्र हेमंत चौबे हुए जसुपा में शामिल, पीके ने किया स्वागत

पटना, बिहार: जन सुराज पार्टी (जसुपा) में नेताओं का जुड़ने का सिलसिला लगातार जारी है। इसी क्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता और चार बार सांसद रहे दिवंगत लालमुनि चौबे के पुत्र हेमंत चौबे ने अपने समर्थकों के साथ जसुपा का दामन थाम लिया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

प्रशांत किशोर के साथ हेमंत चौबे एवं उनके कार्यकर्ता

जसुपा के संस्थापक प्रशांत किशोर (पीके) ने उन्हें पीला गमछा पहनाकर पार्टी में स्वागत किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। 47 वर्षीय हेमंत चौबे कैमूर जिला अंतर्गत चैनपुर विधानसभा क्षेत्र से ताल्लुक रखते हैं।

पीके का मानना है कि हेमंत चौबे के शामिल होने से जसुपा को शाहाबाद क्षेत्र में मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि जसुपा का उद्देश्य लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करना और स्वच्छ राजनीति की स्थापना करना है।

राजनीतिक जानकारों का मानना है कि हेमंत चौबे की एंट्री से जसुपा को न सिर्फ कैमूर, बल्कि पूरे शाहाबाद इलाके में सामाजिक और राजनीतिक संतुलन साधने में मदद मिलेगी। स्थानीय स्तर पर भी इस कदम को जसुपा की बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।

हेमंत चौबे ने पार्टी में शामिल होने के बाद कहा कि वे अपने पिता की राजनीतिक परंपरा को आगे बढ़ाना चाहते हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि पीके के नेतृत्व में जसुपा प्रदेश की राजनीति में नई दिशा देने में सक्षम होगी, इस मौके पर दिलीप जायसवाल, जयप्रकाश पांडे, हनुमान द्विवेदी सहित काफी संख्या में चैनपुर के लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments