Tuesday, April 15, 2025
Homeकटिहारलालगढ़ गुवाहाटी अवध आसाम एक्सप्रेस से हाथी दांत बरामद

लालगढ़ गुवाहाटी अवध आसाम एक्सप्रेस से हाथी दांत बरामद

Bihar: कटिहार रेल जीआरपी व आरपीएफ के संयुक्त कार्रवाई में गुवाहाटी से लालगढ़ जा रही 15909 अवध आसाम एक्सप्रेस में लावारिस अवस्था में हाथी दांत बरामद किया गया है जिसके बाद रेल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है  हाथी दांत को वन विभाग को सौंप दिया गया है, बताया जा रहा है की अवध आसाम एक्सप्रेस के डब्बे के शौचालय से लावारिस हालत में हाथी दांत से भरे बैग को बरामद किया गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

इस संबंध में जानकारी देते हुए कटिहार रेल थानाध्यक्ष ज्योति प्रकाश ने बताया कि रेल पुलिस के जवान जंक्शन पर अपनी गश्ती कर रहे थे, इस दौरान अवध आसाम एक्सप्रेस प्लेटफार्म संख्या-5 पर आकर रुकी जीआरपी जवानों ने डिब्बे की तलाशी शुरू की इस दौरान कोच से एक लावारिस बैग को देखा गया बैग की जिम्मेदारी किसी भी यात्री ने नहीं ली तो बैग बरामद करते हुए तलाशी ली गयी तो कई टुकड़ों में हाथी दांत बरामद किए गए। ‌

वर्तमान में हाथी के दांत की अनुमानित कीमत 6 लाख प्रति किलो है और उस लिहाज से कुल 10 किलो माल है जिसका अनुमानित कीमत 60 लाख बताया जा रहा है, फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है कौन-कौन लोग शामिल थे और कहां डिलीवरी करनी थी, पूरे अनुसंधान में पुलिस जुटी हुई है फिलहाल कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है। ‌

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments