Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”113″ order=”desc”]
पप्पू यादव के द्वारा लारेंस बिश्नोई के बारे में दिए गए बयान के बाद लारेंस बिश्नोई गैंग के एक सदस्य की ओर से पप्पू को फोन कर उन्हें देख लेने की धमकी दी गई है। धमकी देने वाले ने उनकी रेकी भी की है और धमकाने के क्रम में उनके अलग-अलग पतों की जानकारी देकर कहा की अब पूर्णिया में वे कैसे निकलते हैं देख लिया जाएगा। धमकी मिलने के बाद पप्पू यादव ने गृह मंत्री को एक पत्र लिखकर अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। उन्होंने कहा है उन्हें जेड श्रेणी की सुरक्षा दी जाए। ऐसा नहीं किया गया तो कभी भी मेरी हत्या हो सकती है। जिसके जिम्मेदार केंद्र और राज्य सरकार होंगे।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”115″ order=”desc”]