Homeपूर्णियालारेंस बिश्नोई गैंग से पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को मिला धमकी

लारेंस बिश्नोई गैंग से पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को मिला धमकी

Bihar:  पूर्णिया जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रहा है, जंहा के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को लारेंस बिश्नोई गैंग के द्वारा धमकी दिया गया है। धमकी देने वाले ने पप्पू यादव को कहा कि कुछ समाचार पत्रों के माध्यम से जानकारी हुई कि कुछ दिन पूर्व तुमने लारेंस बिश्नोई भाई के बारे में उल्टा-पुल्टा बयान दिया था, तो मैं स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं की अपनी औकात में रहकर चुपचुाप राजनीति करने पर ध्यान दो। ज्यादा इधर-उधर तीन पांच करके टीआरपी कमाने के चक्कर में मत पड़ों वर्ना रेस्ट इन पीस कर देंगे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsइस धमकी का आडियो क्लिप काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं। वही धमकी मिलने के बाद पप्पू यादव के द्वारा डीजीपी से सुरक्षा की मांग भी की गई है। दरसल पप्पू यादव ने फिल्म अभिनेता सलमान खान को धमकी मिलने के बाद लारेंस बिश्नोई गैंग को धमकाया था। इतना ही नहीं वे सलमान खान से मिलने मुंबई भी गए थे हालांकि उनकी मुलाकात सलमान खान से नहीं हो पाई। परंतु उनकी ओर से एक इंटरनेट पोस्ट डाल कर कहा गया था कि उनकी सलमान खान से फोन पर लंबी बातचीत हुई है। मुंबई यात्रा के दौरान पप्पू यादव बाबा सिद्दीकी के घर भी गए थे और बाबा सिद्दीकी की हत्या पर शोक प्रकट किया था।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”113″ order=”desc”]

पप्पू यादव के द्वारा लारेंस बिश्नोई के बारे में दिए गए बयान के बाद लारेंस बिश्नोई गैंग के एक सदस्य की ओर से पप्पू को फोन कर उन्हें देख लेने की धमकी दी गई है। धमकी देने वाले ने उनकी रेकी भी की है और धमकाने के क्रम में उनके अलग-अलग पतों की जानकारी देकर कहा की अब पूर्णिया में वे कैसे निकलते हैं देख लिया जाएगा। धमकी मिलने के बाद पप्पू यादव ने गृह मंत्री को एक पत्र लिखकर अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। उन्होंने कहा है उन्हें जेड श्रेणी की सुरक्षा दी जाए। ऐसा नहीं किया गया तो कभी भी मेरी हत्या हो सकती है। जिसके जिम्मेदार केंद्र और राज्य सरकार होंगे।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”115″ order=”desc”]

 

 

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments