Homeनवादालापता 9 वर्षीय बच्चे का शव मिला, परिजनों ने लगाया शिक्षक पर...

लापता 9 वर्षीय बच्चे का शव मिला, परिजनों ने लगाया शिक्षक पर हत्या का आरोप, हत्या की जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने शिक्षक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद कारण स्पष्ट होगा

Bihar, नवादा: हिसुआ नगर परिषद क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब एक 9 वर्षीय बच्चे का शव सोमवार को डांगरा नहर से बरामद किया गया। बच्चा शनिवार से लापता था और उसके बाद से ही परिजन उसकी तलाश में लगे थे। शव मिलने के बाद परिवार ने हत्या की आशंका जताते हुए बच्चे के शिक्षक पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

बच्चे की संदिग्ध मौत

शनिवार को हुआ था लापता
जानकारी के अनुसार, बच्चा शनिवार को पढ़ने गया था, लेकिन उसके बाद से वह घर नहीं लौटा। परिजनों ने बताया कि उसी दिन शिक्षक ने उस पर ₹600 चोरी करने का आरोप लगाकर उसके सामने पिटाई की थी। पिटाई के बाद वह अचानक घर से लापता हो गया।

परिजनों का आरोप शिक्षक पर
मृतक के पिता ने आरोप लगाया है कि शिक्षक की पिटाई और उसके बाद हुई घटनाओं के कारण ही उनके बच्चे की जान गई है। परिजन शिक्षक पर सीधे तौर पर हत्या में शामिल होने का आरोप लगा रहे हैं।

पुलिस ने शिक्षक को हिरासत में लिया
शव मिलने की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एक शिक्षक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
थाना प्रभारी मृत्युंजय कुमार ने बताया कि शिक्षक से थाने में पूछताछ की जा रही है और पूरे मामले की गहन जांच चल रही है। हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की असली वजह सामने आएगी।

शव मिलने पर सड़क जाम
घटना से आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस ने समझा-बुझाकर लगभग एक घंटे में जाम को समाप्त कराया।

बच्चा तीसरी कक्षा का छात्र था
मृतक मूल रूप से नालंदा जिले के एक गांव का रहने वाला था और हिसुआ में किराए के मकान में रहकर पढ़ाई कर रहा था। उसके पिता स्थानीय स्तर पर टेंपो चलाकर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। बच्चे के तीन भाई भी हैं।

पुलिस की जांच जारी
थाना प्रभारी ने कहा कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments