Homeजहानाबादलाठीचार्ज मामले में भरत चंद्रवंशी से पूछताछ के लिए जहानाबाद पहुंची पटना...

लाठीचार्ज मामले में भरत चंद्रवंशी से पूछताछ के लिए जहानाबाद पहुंची पटना पुलिस

Bihar: पटना में विधानसभा मार्च में शामिल बीजेपी नेताओ पर लाठीचार्ज प्रकरण और जिला महामंत्री विजय सिंह की मौत की जांच के लिए शनिवार की दोपहर पटना पुलिस जहानाबाद सदर प्रखंड के निजामुद्दीनपुर में भरत चंद्रवंशी के घर पहुंची, पांच सदस्यीय टीम द्वारा उनसे घटना के बारे में पूछताछ की गई, दरअसल, भरत चंद्रवंशी का एक वीडियो 13 जुलाई की घटना के बाद प्रसारित हुआ था, जिसमें उन्होंने कहा था कि लाठीचार्ज के दौरान मची भगदड़ में गिरकर अचेत होने के कारण जिला महामंत्री विजय सिंह की मौत हो गई थी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

इसी वीडियो को आधार मानकर पटना पुलिस प्रशासन ने लाठीचार्ज में विजय सिंह की मौत नहीं होने की बात कही थी, घटना के दूसरे दिन 14 जुलाई को भरत चंद्रवंशी का एक वीडियो प्रसारित हुआ जिसमें उन्होंने कहा कि विजय सिंह की मौत पुलिस की लाठी से ही हुई है, इसकी पड़ताल के लिए ही पटना पुलिस जहानाबाद पहुंची थी, टीम ने भरत चंद्रवंशी से पूछताछ शुरू की, इसी बीच सूचना पर भाजपा के दर्जनों कार्यकर्ता समेत एमएलसी प्रमोद चंद्रवंशी, दीघा विधायक संजीव चौरसिया, पूर्व एमएलसी राधा मोहन शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष अजय कुमार देव, पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेशशर्मा, शशिरंजन, भाजयुमो जिलाध्यक्ष गोपाल कुमार पहुंच गए।

टीम के सदस्यों ने बताया कि घटना के सत्यापन के लिए भरत चंद्रवंशी को नोटिस देने आयी थी, 18 जुलाई को गांधी मैदान थाना में उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया है, नोटिस देकर टीम पटना लौट गई, टीम में अगमकुआं इंस्पेक्टर विमलेंदू कुमार, पीरबहोर थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार, रूपसपुर थाने के प्रमोद कुमार समेत एक अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments