Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
भाजपा नेता जीवेश मिश्रा ने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश सरकार निरंकुश सरकार है, भाजपा नेताओं पर बर्बरतापूर्ण तरीके से लाठीचार्ज कराया इस वजह से सांसद विधायक समेत कई कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गए हैं सभी नामजद पुलिस पदाधिकारी पर कार्रवाई करने लिखित शिकायत दिया गया है, जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट ही नहीं आई तो किस आधार पर पुलिस ने क्लीनचिट दे दिया इसे समझा जा सकता है कि सरकार पूरे मामले की लीपापोती करने में सरकार लगी हुई है
भाजपा नेता नीरज कुमार बबलू ने बताया कि प्रशासन को लिखित में विधानसभा मार्च के लिए दिया गया था, सभी भाजपा नेता शांतिपूर्ण तरीके से गांधी मैदान होते हुए विधानसभा मार्च के लिए जा रहे थे, लेकिन डाक बंगला चौराहे पर पहुंचते ही मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री के निर्देश पर बर्बरता पूर्ण तरीके से सांसद, विधायक, महिलाओं तक को नहीं बख्शा गया और लाठीचार्ज किया गया। इससे सांसद समेत कई लोग अभी भी घायल हैं, इसको लेकर सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल की ओर से लिखित शिकायत कोतवाली थाने में दी गई है इसमें भारतीय विधान दण्ड धारा 307, 324, 120b/34 के तहत मामला दर्ज करते हुए कानूनी कार्रवाई की जाए।
13 जुलाई को सरकार के खिलाफ भाजपा नेताओं के द्वारा गांधी मैदान से विधानसभा घेराव के लिए सांसद, विधायक समेत भाजपा के कई वरीय नेता समेत कार्यकर्ता इसमे शामिल हुए थे, जहां डाकबंगला चौक पर लगे बेरिकेडिंग को तोड़ते हुए भाजपा कार्यकर्ता विधानसभा की ओर बढ़ रहे थे, रोकने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया था, इसमें पुलिसकर्मी समेत भाजपा के कई नेता घायल हो गए थे, जिसमें एक भाजपा नेता की मौत भी हुई थी।