Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि जनरल डायर ने जिस प्रकार से जलियांवाला कांड में घेर-घेर के लोगों पर गोलियां चलाई थी इसी बात को बिहार सरकार याद कराई है बीजेपी कार्यकर्ताओं सांसद, विधायक, महिलाएं और तमाम ऐसे बुजुर्गों पर भी बुरी तरह से लाठियों से प्रहार किया गया, ये दुर्भाग्यपूर्ण है सिर पर वार करने से 700 से ज्यादा लोग उस दिन हॉस्पिटल में गए थे।
हमारा जो मार्च था, पहले से घोषित था आप में हिम्मत होती तो आप जेपी गोलंबर पर हमें रोक देते वहां से गिरफ्तार कर लेते न कोई एसपी न कोई डीएम किसी ने माइक से भी आवाज नहीं लगाई की आप लोगों को गिरफ्तार करते हैं, विधायक विश्वनाथ राम ने कहा कि नीतीश कुमार जब भाजपा के साथ होते हैं तो वे गंगा जैसे पवित्र हो जाते हैं जब वे महागठबंधन में आते हैं तो अपवित्र हो जाते हैं विधानसभा को भी सुरक्षित रखने के साथ-साथ लोकतंत्र में जनता को भी सुरक्षित रखने का काम किया जा रहा है विधायक ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने मिर्ची का पाउडर सुरक्षाकर्मियों पर फेंका है लोकतंत्र की मर्यादा का ख्याल रखना हर नेताओं का कर्तव्य है।
वही विधायक विश्वनाथ राम ने कहा कि मार्च और विधानसभा घेराव का जब परमिशन नहीं दिया गया तो फिर बैरिकेडिंग तोड़ा जाना ये कहां उचित है विधायक का काम है अपनी बात सदन में रखें इसके लिए सदन बनाया गया है लेकिन ये लोग 5 दिन से सदन को चलने नहीं दे रहे हैं, सरकार में मौजूद नेताओं को सदन के अंदर ही धमकाया जा रहा है ये कौन सी लोकतंत्र की बात करते हैं तेजस्वी यादव पर अगर ईडी कार्रवाई कर रही है तो वह कानून का काम है इसका मतलब ये नहीं की हम कानून को अपने हाथ में ले लें।