Bihar: मुंगेर, बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपनी तैयारी में जुटी हुई है। इसी बिच शुक्रवार को जमालपुर विधानसभा क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी नचिकेता मंडल के नामांकन में सांसद सह केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह पहुंचे। जंहा उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर जोरदार हमला करते हुए कहा की लालू यादव जब रेलमंत्री थे तो उन्होंने गरीबों को नौकरियां लगाने के नाम पर जमीन लिखवा लिया। जिसका कोर्ट में मामला चल रहा है। अब फिर ये लोग अपनी सरकार आने के बाद रोजगार और नौकरियां देने की बात कर रहे हैं, आप लोग समझ लीजिए वह आपकी सभी जमीन लिखवा लेंगे।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
यदि आपलोग इस बार भी उनके झांसे में आ गए तो बिहार के लोग भूमिहीन हो जाएंगे। आगे उन्होंने कहा की लालू यादव का शासनकाल भ्रष्टाचार, अराजकता एवं जातीय राजनीति से भरा हुआ था। लालू यादव और उनके परिवार ने सत्ता में रहते हुए केवल अपने हित साधे। उस दौर में न विकास हुआ और न ही रोजगार मिला। नौकरी देने के नाम पर गरीबों से जमीन हड़पने का खेल खेला गया, जिसका परिणाम आज भी कई परिवार भुगत रहे हैं। जबकि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार में हर तरफ विकास हो रहा है। शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली और महिला सशक्तीकरण के क्षेत्र में जो प्रगति हुई है, वह पूरे देश में मिसाल है।
उन्होंने आगे कहा की लालू यादव अब फिर से वही पुराने वादे दोहराकर जनता को गुमराह करना चाहते हैं, किन्तु बिहार की जनता अब जागरूक है। लोग समझ चुके हैं कि रोजगार का झांसा देकर लालू केवल अपनी राजनीति चमकाना चाहते हैं। जबकि JDU और NDA सरकार ने युवाओं के लिए पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया, तकनीकी शिक्षा और उद्यमिता को बढ़ावा दिया है। उन्होंने लोगों से अपील किया की वे ऐसे नेताओं के बहकावे में न आएं जिन्होंने पहले ही बिहार को पीछे धकेल दिया था। इस बार मुंगेर की तीनों सीट पर एनडीए का कब्जा होगा। 2010 की तरह एनडीए दो सौ से ज्यादा सीटें पर जीत दर्ज करेगी।



