Bihar: कैमूर जिले में एक अजीबोगरीब घटना सामने आया है लड़की दिखाने के बहाने बुलाकर तीन लोगों को बंधक बनाते हुए फिरौती की मांग की गई हालांकि पुलिस की तरफ से त्वरित कार्रवाई के बाद तीनों बंधकों को छुड़ा लिया गया है, हालांकि बंधक बनाने वाले लोग भागने में कामयाब रहे, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मामले में प्रेस वार्ता करते हुए कैमूर एसपी हरिमोहन शुक्ला के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया भभुआ नगर के कुबेर होटल में लड़की दिखने के बहाने यूपी के हाथरस जिला से पप्पू कुशवाहा, भारतेंदु शर्मा उर्फ बंटी और नरेंद्र गुप्ता, एवं का परिवार पहुंचे थे जहां लड़की पक्ष के द्वारा वीडियो कॉलिंग के माध्यम से लड़की को दिखाया गया, इसके बाद अन्य बहाने बाजी करते हुए भगवानपुर थाना क्षेत्र के जंगल में ले जाकर कमरे में बंद करते हुए बंघक बना लिया गया और एक लाख रुपए की फिरौती की मांग की गई, हालांकि सूचना पर पहुंची पुलिस के द्वारा तीनों बंधकों को सुरक्षित छुड़ा लिया गया है, बंधक से छुड़ाए गए लोगों की पहचान यूपी के हाथरस जिला के निवासी पप्पू कुशवाहा, भारतेंदु शर्मा उर्फ बंटी व नरेंद्र गुप्ता का नाम शामिल है, मामले को लेकर पीड़ित पक्ष के द्वारा आवेदन देते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
दिए गए आवेदन में नरेंद्र गुप्ता के द्वारा बताया गया है 10 जनवरी को कैमूर के लिए घर से निकले उनके साथ मनीष, पप्पू कुशवाहा एवं मनीष की मां व ड्राइवर बंटी थे बंटी का परिचय कुदरा के जेपी नाम के व्यक्ति से था जेपी द्वारा माया नाम की एक लड़की को मनीष से शादी के लिए भेजा गया था, जो बंटी से मिली और बोली कि हमारे साथ भभुआ चलो वही लड़की दिखाएंगे तब सभी लोग 11 तारीख को भभुआ कुबेर होटल पहुंचे, जहां पप्पू कुशवाहा और बंटी तीनों लोग अपनी गाड़ी से सरैया होते हुए माया के कहने पर एक अनजान जगह गए वहां पहुंचने पर सात आठ की संख्या में लोग आए, जिसमें लड़की भी शामिल थी सभी के द्वारा मिलकर तीनों को मारा पीटा की और बंधक बना लिया गया।
फिर जंगल के कमरे में बंद कर दिया गया फिर 1 लाख रुपए की मांग की कि नहीं तो किड़नी निकाल कर बेचने की धमकी दिए, संबंधित लोगों के द्वारा आपस में जो बातचीत की जा रही थी उसके आधार पर उन लोगों का नाम विकास, राजेश, हरीश, मनीष और लड़की का नाम पिंकी जानकारी मिली जिसके बाद पप्पू के साथ लेकर वहां पर से दो लोग बाइक सवार होकर कुबेर होटल गए, तब तक वहां पुलिस पहुंच चुकी थी, संबंधित लोगों को साथ में लेकर पुलिस घटना स्थल पर आई जहां से सकुशल लोगों को छुड़ाया गया।
वहीं एसपी हरिमोहन शुक्ला के द्वारा अन्य जानकारी देते हुए बताया गया संबंधित अपराध कर्मियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।