Bihar: कैमूर जिले में के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव से एक लड़की को शादी की नीयत से भगा ले जाने के मामले में लड़की के पिता द्वारा चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मामले में जानकारी देते हुए बताया गया है, 2 फरवरी 2025 की शाम 7:30 बजे के करीब पुत्री घर से शौच जाने के नाम पर निकली थी, काफी देर हो जाने के बाद भी जब नहीं लौटी तो परिजनों के द्वारा खोजबीन की जाने लगी, 10 दिन तक लगातार खोजबीन के क्रम में पता चला कि गांव के ही इंद्रजीत शुक्ला के द्वारा शादी की नीयत से लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाया गया है।
इसके बाद इस मामले को लेकर पिता के द्वारा थाने में आवेदन देते हुए शिकायत की गई है, वहीं मामले में थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा बताया गया लड़की को भगा ले जाने के मामले में लड़की के पिता द्वारा दिए गए आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है मामले में कार्रवाई की जा रही है।