Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव से एक युवक के द्वारा एक लड़की को बहला फुसलाकर भाग ले, जाने की बात सामने आई है मामले को लेकर लड़की के मां ने चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए, एक युवक पर भाग ले जाने का आरोप लगाया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
आवेदन में महिला ने बताया है उनकी लड़की घर से बाहर को सामान के लिए गई हुई थी, सामान लेकर जब वह देर शाम तक घर नहीं पहुंची तो परिजन काफी परेशान हुए और आसपास खोजबीन करने लगे काफी खोज बीन के बाद भी कोई जानकारी नहीं मिली, घटना के दूसरे दिन यह जानकारी मिली कि मलिकसराय के निवासी प्रदीप कुमार के द्वारा लड़की को शादी की नीयत से बहला फुसलाकर भाग ले जाया गया है।
मामले में जानकारी लेने पर चैनपुर प्रभारी थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया, शादी के नियत से लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में प्राप्त आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है मामले में कार्रवाई की जा रही है।