Homeचैनपुरलग्जरी वाहन से पशु तस्करी, पुलिस की छापेमारी में तीन पशु बरामद,...

लग्जरी वाहन से पशु तस्करी, पुलिस की छापेमारी में तीन पशु बरामद, चालक गिरफ्तार

लग्जरी वाहन से हो रही पशु तस्करी का भंडाफोड़ किया। छापेमारी में तीन पशु बरामद हुए और चालक बबूंदर अगरिया को गिरफ्तार

Bihar, कैमूर: जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई की है। लग्जरी वाहन से बेरहमी से बांधकर ले जाए जा रहे तीन पशुओं को पुलिस ने बरामद किया है। मौके से वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

लग्जरी सुमो गोल्ड

गिरफ्तार आरोपी की पहचान बबूंदर अगरिया (पिता भरत अगरिया), निवासी- ग्राम जमुनीनार, थाना अधौरा के रूप में हुई है।

सूत्रों के अनुसार, चैनपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश से अधौरा पहाड़ी क्षेत्र के रास्ते तस्करी के लिए पशुओं से भरी एक लग्जरी सुमो गोल्ड गाड़ी प्रहलादपुर पोखरा के पास कीचड़ में फंस गई है।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को देखते ही आरोपी भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिस बल ने पीछा कर उसे धर दबोचा। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें दो लाल रंग की गाय और एक काले रंग की बाछी को बेरहमी से पैर बांधकर रखा गया पाया गया।

पुलिस ने वाहन को जब्त कर चैनपुर थाना ले आई और पशुओं को देखरेख हेतु जिम्मेवार व्यक्ति को सुपुर्द कर दिया।

थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में तीन पशुओं को मुक्त कराया गया है और तस्करी में प्रयुक्त वाहन को जब्त कर लिया गया है। आरोपी चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments