Homeचैनपुरलगातार बारिश से मकान ढहा, मलबे में दबकर एक ही परिवार के...

लगातार बारिश से मकान ढहा, मलबे में दबकर एक ही परिवार के 7 लोग घायल

कैमूर (बिहार): जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। लगातार हो रही मूसलधार बारिश के बीच अचानक एक मकान ढह गया, जिसमें एक ही परिवार के सभी सदस्य मलबे में दबकर गंभीर रूप से घायल हो गए।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया और मलबे में फंसे सभी लोगों को निकालकर इलाज के लिए चैनपुर सीएचसी पहुंचाया। वहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल रेफर किया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है।

घायलों में 61 वर्षीय बारे खुदाया, उनकी पत्नी 45 वर्षीय आसमा खातून, बेटियां 14 वर्षीय फातिमा खातून और 15 वर्षीय आयशा खातून, बेटा 12 वर्षीय मोहम्मद मोसाब, 7 वर्षीय कुलसुम खातून और 6 वर्षीय अब्दुल करीम शामिल हैं।

घर के मुखिया बारे खुदाया ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब 4 बजे, सभी लोग एक ही कमरे में सो रहे थे। लगातार बारिश से दीवार कमजोर हो गई और मकान का पटिया अचानक गिर पड़ा। तेज आवाज और चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और मलबा हटाकर सभी को बाहर निकाला।

इस हादसे में पूरा परिवार बेघर हो गया है और प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments