Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
पीड़ित युवक नवादा नगर थाना क्षेत्र के मोहिउद्दीनपुर गांव निवासी उमाकांत प्रसाद का पुत्र गुड्डू कुमार है जबकि उसकी पकड़ुवा शादी गया जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र के सरबहना गांव में शंभू प्रसाद की बेटी रानी कुमारी के साथ कराई गई है, पीड़ित युवक के द्वारा बताया गया की लड़की के बहनोई ने उससे छठ पूजा के लिए फल पहुँचाने का आग्रह किया था।
जब वह फल लेकर लड़की घर पहुंचा तब उसे बंधक बना लिया गया और जबरन उसकी शादी करवा दी गई, इस दौरान उसके साथ मारपीट भी की गई और एक सप्ताह तक कमरे में बंधक बनाकर रखा गया, इस दौरान काफी प्रताड़ित भी किया गया, युवक के द्वारा परीक्षा देने का बहाना बनाकर भाग निकाला गया और अपने गांव पहुंचकर थाने में शिकायत दर्ज कराई।
- पारिवारिक कलह को लेकर पुत्र ने की पिता की हत्या
- सोना लूट कांड का खुलासा, थानाध्यक्ष समेत 5 पुलिसकर्मी निलंबित
जानकारी के अनुसार युवक गुजरात में प्राइवेट कंपनी में काम करता है, वही युवक का मौसा फल विक्रेता है और दिल्ली में रह कर फल बेचा करता है उसके दुकान के पास ही लड़की के बहनोई का भी दुकान है, जब गुड्डू अपने मौसा से मुलाकात करने उसकी दुकान पर गया तब लड़की के बहनोई की नजर उस पर चढ़ गई और उसने अपनी साली से रिश्ता तय करने का सोचा इस दौरान वह गुड्डू से बातचीत करने लगा और बात ही बात में एक जिम्मेदारी सौंप दी।
लड़की के बहनोई के द्वारा कहा गया की उसके ससुराल में छठ हो रहा है और युवक को उसका एक काम करने का आग्रह किया जब युवक के द्वारा पूछा गया की क्या काम है तब उसने कहा की छठ पूजा के लिए कुछ फल उसके ससुराल पहुंचाना है, जिसके बाद लड़की के बहनोई के अनुरोध से युवक के द्वारा इनकार नहीं किया जा सका और वह दिल्ली से फल लेकर नवादा पहुंचा जैसे ही वह लड़की घर पहुंचा परिवार वालों ने उसे बंधक बना लिया।
- नीट छात्रा मौत मामला: अंदरुनी वस्त्र से मिले मानव शुक्राणु अवशेष, थानेदार समेत दो पुलिस अफसर निलंबित
- नौकरी का झांसा देकर महिला को कोलकाता के देह व्यापार अड्डे पर बेचा, बंगाल से सकुशल बरामद
पीड़ित युवकों एक सप्ताह तक कमरे में बंद रखा गया और खाना पीना भी बंद कर दिया गया, इस दौरान उसकी जमकर पिटाई भी की गई और जबरन उसकी शादी करवा दी गई युवक ने शादी के काफी विरोध किया लेकिन लोग नहीं माने लड़की को भी उसके घर वालों ने खूब धमकाया लड़की पर भी परिवार वाले शादी के लिए दबाव बना रहे थे, काफी मन्नत के बाद लड़की भी शादी की राजी हुई, जिसके बाद युवक के द्वारा परीक्षा का बहाना बनाकर वहां से भाग निकाला गया और नवादा नगर थाना पहुंचकर न्याय के लिए गुहार लगाई गई है।
- लंपी त्वचा रोग (Lumpy Skin Disease) — कारण, लक्षण और पारंपरिक उपचार
- Bigg Boss Reality Check: शो के अंदर की अनसुनी बातें जो हर फैन को जाननी चाहिए

