Homeलखीसरायलखीसराय में किन्नर बनाने के गिरोह सक्रिय, दिल्ली तक फैला है नेटवर्क

लखीसराय में किन्नर बनाने के गिरोह सक्रिय, दिल्ली तक फैला है नेटवर्क

Bihar: लखीसराय जिले के मुख्यालय से सटे किऊल में किन्नर बनाने का गिरोह सक्रिय है यह गिरोह लड़के को कब्जे में लेकर लंबे समय से ऑपरेशन करके किन्नर बनाने का काम करता है इस गिरोह का नेटवर्क राजधानी दिल्ली तक फैला है, इस गिरोह ने 10 साल की उम्र में कुंदन को अगवा करके गुंजा व 2 साल पहले रूपेश को पूजा बना दिया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

पीड़ित गुंजा किन्नर व पूजा किन्नर

यह गिरोह पहले बच्चे को दिल्ली ले जाता है जहां डॉक्टर से लिंग का ऑपरेशन करा किन्नर बना दिया जाता है जिसके बाद इन लोगों से भीख मंगवाई जाती है इन दोनों किन्नरों ने अपनी पूरी कहानी बताई, बताया कि मुंगेर जिले के जमालपुर के चांद तारा उर्फ काशी वर्मा इस गिरोह का सरगना है कि किऊल के वृंदावन में अपने कब्जे में रखकर गिरोह भीख मंगवा रहा है, उसके बाद अपने हिसाब से 100-50 रुपए दे देता है और विरोध करने पर मारपीट भी की जाती है।

जिले के किऊल थाना क्षेत्र के वृंदावन के अजय पासवान और द्रोपती देवी के तीन पुत्रों में से बड़े पुत्र कुंदन कुमार पारिवारिक आर्थिक तंगी के कारण 10 वर्ष की उम्र में ही लखीसराय सब्जी मंडी से सब्जी खरीद कर घूम घूम कर बेचने काम करते थे इसी दौरान किऊल में रह रहे चांद तारा किन्नर कुंदन को बहला-फुसलाकर अपने घर लाया और उसे दिल्ली ले गया जहां डॉक्टरों ने कुंदन के लिंग का ऑपरेशन करके गुंजा किन्नर बना दिया।

गुंजा ने बताया कि दिल्ली में बेहोशी की दवा देकर चांद तारा ने हमारा लिंग का ऑपरेशन करवाया उसके बाद वह अपने साथ रख कर भीख मंगवाने लगा, चांद तारा किन्नर एक गिरोह चलाता है वह मूल रूप से मुंगेर जिले के जमालपुर का रहने वाला है जिस का असली नाम काशी वर्मा है किऊल में वह स्थाई घर बनाकर रहता है और भोले-भाले गरीब बच्चों को बहला-फुसलाकर दिल्ली में लिंग ऑपरेशन करवा किन्नर बनाकर अपने गिरोह में शामिल कर लेता है इन्होने ने बताया की जब माता-पिता से मिलने की कोशिश की गई तो चांद तारा ने इसका विरोध किया और जान से मारने की धमकी दी।

किऊल थाना क्षेत्र के गोडडीह के स्वर्गीय दिनेश यादव और काजमा देवी के इकलौते पुत्र रूपेश कुमार को भी करीब 2 वर्ष पूर्व चांद तारा किन्नर के द्वारा भला फुसलाकर दिल्ली ले जाया गया और उसका लिंग ऑपरेशन करवाकर उसे पूजा बना दिया गया, उसके अनुसार जब उसका ऑपरेशन हुआ और जब वह घर लौटा तो उसकी हालत देखकर उसके पिता की हार्ड अटैक से मौत हो गई चांद तारा किन्नर जबरदस्ती भीख मंगवाने का काम करवाती है पूजा का कहना है कि चांद तारा अपने साथ कई अपराधिक छवि के लोगों को साथ रखती है उसने हमारे जैसे कई गरीब घर के बच्चों को किन्नर बना दिया है।

शहर के पुरानी बाजार वार्ड संख्या 9 बड़ी पोखर मोहल्ला का रंजीत कुमार मंडल के पुत्र रंजीत उर्फ रंजीता भारती चांद तारा गिरोह से भागकर किन्नर बनने से बच गया रंजीत को बचपन से नाच गाने का शौक था, 5-6 वर्ष पूर्व चांद तारा किन्नर रंजीत को अपने गिरोह में शामिल कर नाच गाना करवाने लगी इसी बीच रंजीत की मुलाकात रुपेश से पूजा बने और कुंदन से गुंजा बने किन्नर से हुई, दोनों ने जब चांद तारा किन्नर के कारनामे की कहानी सुनाई तो रंजीत चांद तारा किन्नर के चंगुल से किसी तरह भाग निकला चांद तारा ने रंजीत को किन्नर बनाने की पूरी योजना बना रखी थी वर्तमान में शादी ब्याह में नाच कर रंजीत अपना जीविकोपार्जन कर रहा है।

पूजा किन्नर और गुंजा किन्नर के साथ उनके माता-पिता ने लखीसराय कोर्ट में सनहा दर्ज करवाया है दोनों ने कोर्ट को जानकारी दी कि किऊल के चांद तारा किन्नर द्वारा दिल्ली में ऑपरेशन करवाकर किन्नर बनाया जा रहा है इसके अलावा इन दोनों ने लखीसराय एसपी सुशील कुमार के अलावे राज्य के डीजीपी, डीआईजी को भी आवेदन देकर जानमाल की सुरक्षा और न्याय की गुहार लगाई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments