Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इनमें से दो मृतक सहोदर भाई हैं, लोगों का कहना है कि इनकी मौत अस्पताल ले जाने के पहले ही हो गई थी, शराब का मामला था इसलिए इनमें से 4 लोगों की लाशों को परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम के के ही दाह संस्कार कर दिया, वही 5 की मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है इस संबंध में करगहर थानेदार नरोत्तम चंद्र का कहना है कि 3 लोग बारिश से मौत की जानकारी है अन्य दो के मौत के कारण पता लगाया जा रहा है शराब पीने की पुष्टि नहीं हुई है इसकी जांच की जा रही है।
मृतकों में खराड़ी गांव के अर्जुन पासवान के दो बेटे बुद्धु पासवान और चंदन पासवान की तबीयत खराब हुई थी, बुद्धु पासवान कि मंगलवार को मौत हो गई जबकि चंदन की बुधवार को मौत हो गई, वहीं राजकिशोर सिंह के बेटे धनंजय सिंह और सुदर्शन यादव के बेटे संजय यादव की मौत भी मंगलवार की रात हो गई इसके अलावा पहाड़ी गांव के जगदीश सिंह के बेटे मनीष सिंह की भी मौत मंगलवार को हो गई, ग्रामीणों का कहना है कि दिवाली तक सभी स्वस्थ थे, सोमवार की राशि अचानक तबीयत खराब हुई और एक-एक कर सभी ने दम तोड़ दिया।
बताया जा रहा है की मरने से पहले सभी का ब्लड प्रेशर कम हुआ उसके बाद उनकी कमर के नीचे असहनीय दर्द हुआ और फिर आंख की रोशनी चली गई और इसके बाद सभी की मौत हो गई, ग्रामीण सभी शराब पीने की बात कह रहे हैं परंतु परिजन रहस्यमई बीमारी बता रहे हैं संजय यादव के परिजनों का कहना है कि उनका पुत्र कभी भी कोई नशा नहीं किया था शराब भी नहीं पीता था वहीं पुलिस ने भी शराब की बात को खारिज किया है।