Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
दरअसल दुकानदार हमेशा अपनी दुकान खोलते है और सब सफाई कर कुछ देर रुकने के बाद दुकान बंद कर आर्डर लेने व आभूषण बनाने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में जाते हैं देहात से लौटने के बाद दोपहर से शाम तक अपनी दुकान चलाते हैं मंगलवार की सुबह प्रतिदिन की तरह दुकान खोलने गए थे, जैसे ही उन्होंने दुकान खोला अपराधी वहां आ धमके और सोने-चांदी के आभूषणों से भरा बैग लेकर वहां से भाग निकले अपराधियों ने हेलमेट व मास्क पहना हुआ था आसपास के लोगों की हरकत में आते ही अपराधियों ने पिस्टल निकाल ली और भागने के क्रम में दो राउंड गोलियां भी चलाई।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई हैं भरे बाजार में घटी इस घटना से स्थानीय दुकानदारों और व्यवसायियों में दहशत है दुकानदार के अनुसार उनके करीब 15 लाख के आभूषण लूट लिए गए हैं उसमें कई आर्डर के जेवरात बनवाए गए थे जिन्हें कल ग्राहकों को देना था।