रोहतास (बिहार): रोहतास जिले के डेहरी प्रखंड के इंद्रपुरी थाना क्षेत्र स्थित एक निजी विद्यालय के छात्रावास में 13 वर्षीय नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म का गंभीर मामला सामने आया है। घटना के संबंध में थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने इस मामले में विद्यालय के छात्रावास में कार्यरत चार कर्मियों को गिरफ्तार किया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

घटना का विवरण
पीड़ित छात्रा मूल रूप से नालंदा जिले की रहने वाली है। उसके पिता का पहले ही निधन हो चुका है। वह अपनी बुआ के साथ रह रही थी, जो उसी विद्यालय द्वारा संचालित सिलाई-कटाई केंद्र में कार्यरत हैं। छात्रा हाल के दिनों में विद्यालय के हॉस्टल में रह रही थी, जहां यह कांड हुआ।
स्वास्थ्य जांच और कार्रवाई
सूचना मिलने पर छात्रा को स्वास्थ्य जांच के लिए सासाराम सदर अस्पताल लाया गया। प्रारंभिक जांच के बाद चिकित्सकों ने दुष्कर्म की पुष्टि हेतु आवश्यक टेस्ट किए। इलाज के बाद छात्रा को बाल कल्याण समिति (CWC) को सौंपा गया है। वहीं, उसकी मां को भी घटना की जानकारी देकर बुला लिया गया है।
सिविल सर्जन डॉ. मणिराज रंजन ने बताया कि छात्रा को पहले सामान्य बीमारी (सर्दी-खांसी) की जांच के बहाने लाया गया था। लेकिन मामला संदिग्ध लगने पर विस्तृत चिकित्सीय परीक्षण किया गया। आरोपियों के भी रक्त एवं सिरम के सैंपल लेकर जांच हेतु भेजे गए हैं।
पुलिस की कार्रवाई
घटना के बाद क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है। इस मामले में पुलिस ने तेजी दिखाते हुए चार आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।
रोहतास के एसपी रौशन कुमार ने बताया कि, “मामला गंभीर है और जांच प्रारंभिक स्तर पर है। इसलिए अभी अधिक जानकारी साझा करना संभव नहीं है।” इंद्रपुरी थाना की थानाध्यक्ष ने भी फिलहाल किसी प्रकार की टिप्पणी करने से इनकार किया है।
वहीं इंद्रपुरी प्रखंड के जेम्स इंग्लिश स्कूल के हॉस्टल में घटी इस घटना ने क्षेत्रवासियों को झकझोर कर रख दिया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।