Homeरोहतासरोहतास चौपाल डिबेट में राजद-जदयू कार्यकर्ताओं की भिड़ंत, थप्पड़बाजी से मचा बवाल

रोहतास चौपाल डिबेट में राजद-जदयू कार्यकर्ताओं की भिड़ंत, थप्पड़बाजी से मचा बवाल

रोहतास: चौपाल डिबेट में भिड़े राजद-जदयू कार्यकर्ता, मंच पर थप्पड़ और मुक्कों की बरसात

Bihar: रोहतास जिले के चेनारी में शनिवार को आयोजित एक निजी अखबार के चौपाल कार्यक्रम में उस समय माहौल बिगड़ गया जब बहस के दौरान राजद और जदयू कार्यकर्ताओं के बीच हाथापाई हो गई। जानकारी के मुताबिक, डाकबंगला परिसर में आयोजित इस बहस कार्यक्रम में अलग-अलग राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि और कार्यकर्ता शामिल हुए थे। कार्यक्रम की शुरुआत सामान्य तरीके से हुई, लेकिन जैसे-जैसे बहस चुनावी मुद्दों और दलों की नीतियों पर केंद्रित होने लगी, वैचारिक मतभेद आपसी तनातनी में बदल गए।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

थप्पड़ और मुक्कों की बरसात

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, राजद कार्यकर्ता इमरान खान ने अचानक उग्र होकर जदयू कार्यकर्ता दिनेश चंद्रवंशी को मंच पर ही थप्पड़ जड़ दिया। इस घटना ने देखते ही देखते माहौल को पूरी तरह गर्म कर दिया। दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करने लगे। कुछ ही देर में थप्पड़ और मुक्कों की बरसात शुरू हो गई, जिससे वहां अफरातफरी का माहौल बन गया।

हालांकि कार्यक्रम में मौजूद पत्रकारों और आयोजकों ने तुरंत हस्तक्षेप किया और माहौल को शांत कराने का प्रयास किया। मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने भी तुरंत सक्रियता दिखाते हुए दोनों गुटों को अलग किया और आगे की स्थिति को बिगड़ने से बचाया।

बताया जा रहा है कि विधानसभा चुनाव नजदीक आने के कारण स्थानीय स्तर पर राजनीतिक गतिविधियां और आरोप-प्रत्यारोप पहले से ही तेज हो चुके हैं। ऐसे में इस तरह की झड़पें राजनीतिक तनाव को और बढ़ा रही हैं। चौपाल जैसे मंच, जहां आम जनता की समस्याओं और नेताओं की योजनाओं पर सार्थक बहस होनी चाहिए, अब चुनावी रंजिश और गुटबाजी की भेंट चढ़ते दिखाई दे रहे हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि चुनावी मौसम में ऐसे कार्यक्रम अक्सर गरमा जाते हैं, लेकिन नेताओं और कार्यकर्ताओं को संयमित भाषा और व्यवहार अपनाना चाहिए ताकि जनता तक सार्थक संदेश पहुंच सके। फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत कराया है और आगे किसी अप्रिय घटना से बचाव के लिए सतर्कता बरती जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments