Bihar: कैमूर जिले में के चैनपुर थाना क्षेत्र के खरिगांवा चौक पर नशे में हंगामा कर रहे रोहतास के दो लोगों को चैनपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है बताया जा रहा है दोनों व्यक्ति अपने किसी रिश्तेदार के यहां आए हुए थे।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष रणवीर कुमार के द्वारा बताया गया स्थानीय लोगों के माध्यम से सूचना दी गई थी, खरिगांवा चौक पर 2 लोगों के द्वारा नशे में हंगामा किया जा रहा है, मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा हंगामा कर रहे लोगों को पकड़कर जब पूछताछ की जाने लगी तो एक युवक ने अपना नाम ओम प्रकाश राय पिता स्वर्गीय तुलसी राय जबकि दूसरा बैजनाथ तिवारी पिता संपत तिवारी दोनों ग्राम समरडिहा थाना सासाराम जिला रोहतास का निवासी बताया।
पूछताछ के क्रम में मुंह से काफी तेज शराब की महक आ रही थी, जिन्हें चैनपुर सीएचसी लाकर मेडिकल जांच कराया गया, जांच में दोनों लोगों के अत्यधिक शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई जिनके ऊपर कार्रवाई करते हुए भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।