Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
सासाराम में पत्थरबाजी में दो पुलिसकर्मी समेत कई घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया है मौके पर तीन जिलों की पुलिस की तैनाती की गई इंटरनेट सेवा को भी बंद कर दिया गया है वहीं नालंदा के बिहार शरीफ में शुक्रवार को रामनवमी शोभा यात्रा निकालने के दौरान हंगामा हुआ शाम को बिहार शरीफ के हॉस्पिटल मोड़ से शोभायात्रा बाबा मणिराम के अखाड़ा की तरफ जा रही थी इसी दौरान गगन दीवान के पास दो पक्ष आपस में भिड़ गए दोनों पक्षों में जमकर पत्थरबाजी होने लगी आक्रोशित लोगों ने गाड़ी और मकानों में आग लगाना शुरू कर दिया करीब एक दर्जन गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया और कुछ देर बाद फायरिंग होने लगी दो लोगों को गोली लगी है पुलिस सूचना पर पहुंची लेकिन पदों की संख्या ज्यादा थी बाद में मौके पर डीएम और एसपी पहुंचे हालांकि तनाव अभी भी बना हुआ है।
सासाराम एसडीओ मनोज कुमार के बॉडीगार्ड सीमांत कुमार मंडल का सर फट गया है जिनका इलाज सदर अस्पताल में किया गया, घटना के बाद नवरत्न बाजार, चांदी बाजार समेत आसपास के बाजार को बंद कर दिया गया है मौके पहुंचे एडीएम चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि बमबारी के बाद कुछ मकान में आग लगी लेकिन उसे बुझा दिया गया है प्रशासन तैनात है पूरे शहर में धारा 144 लगाई थी, वह बड़ी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई है लोगो के अनुसार अगर पुलिस घटनाक्रम की रात सावधान हो जाती तो माहौल इतना खराब नहीं होता, शाहाबाद रेंज के डीआईजी नवीन चंद्र झा मौके पर सासाराम पहुंचे हैं, डीआईजी के द्वारा प्रभावित इलाकों का दौरा किया है, अधिकारियों को हर हाल में शांति कायम रखने का निर्देश दिया है।