Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के नगर पंचायत सिमराही के वार्ड 6 स्थित एक आवासीय घर से अब तक 30 से अधिक छोटे बड़े विषैले साँप पकड़े गए है। भारी संख्या में साँप मिलने से लोगों में दहशत है। गृहस्वामी प्रमिला देवी ने बताया की एक विषैले सांप का बच्चा देखा गया जिसे बाहर झाड़ी में फेंक दिया गया ,शाम में फिर कुछ विषैले सांप का बच्चा निकला। जिसके बाद गृहस्वामी द्वारा बीरपुर वन विभाग टीम को सूचना दी गई।
वन विभाग की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और अब तक छोटे बड़े 30 सांपों को पकड़ने की बता बताया और अब भी बड़े और छोटे विषैले सांप होने की बात बताया जा रहा है। टीम ने बताया पकड़े गए सांप भारतीय कोबरा, एशियाई कोबरा या बाइनोसेलेट कोबरा के नाम से भी जाना जाता है। हालांकि रेस्क्यू टीम अभी भी सांप पकड़ने में जुटी है।