Homeराष्ट्रीय खबरेंरेल मंत्री से मिले बिहार उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन, डालमियानगर में रेल...

रेल मंत्री से मिले बिहार उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन, डालमियानगर में रेल बैगन मरम्मत कारखाना के बढ़े आसार

Bihar Industries Minister Shahnawaz Hussain met Railway Minister Ashwin Vaishnav, increased chances of construction of Rail Brinjal Repair Factory in Dalmiyanagar

रेल मंत्री को पत्र सौपते उद्योग मंत्री

Bihar: बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन सोमवार को रेल मंत्री अश्विन वैष्णव से मिले इस दौरान डालमियानगर में रेल बैगन मरम्मत कारखाना निर्माण को ले रेल मंत्री की तरफ से आश्वासन दिया गया, जिसके बाद स्थानीय व्यवसायियों व एनडीए नेताओं में खुशी का माहौल है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने सोमवार को रेल मंत्री से मिलकर ईस्ट वेस्ट डेडीकेटेड फ्रेंड कॉरिडोर कंपनी के साथ डालमियानगर में रेल बैगन मरम्मत कारखाना के कनेक्टिविटी में आ रही बाधा दूर करने का आग्रह किया था, इससे पूर्व उद्योग मंत्री 12-13 सितंबर को डालमियानगर दो दिवसीय दौरे पर गए थे, इस दौरान उन्होंने डालमिया नगर के पुराने गौरव को लौटने को पहल करने का भरोसा दिया था, जिसके बाद सोमवार को रेल मंत्री द्वारा आश्वासन दिया गया जिससे स्थानीय व्यवसायियों में खुशी का माहौल है।

बताते चले की 2007 में 219 एकड़ में फैले परीसमापन में चल रहे रोहतास उद्योग समूह को रेलवे ने खरीदा था 2009 में उस समय के रेल मंत्री रहे लालू प्रसाद ने हाई एक्सेल रेल बैगन और व कोप्लार कारखाना का शिलान्यस भी किया था, जिसे यूपीए दो की सरकार ने निरस्त कर दिया था।

केंद्र में एनडीए की सरकार बनने के बाद यहां के स्थानीय संसद व केंद्रीय राज्यमंत्री रहे उपेंद्र कुशवाहा ने रेल कारखाना लगाने की पहल की, पीएम नरेंद्र मोदी ने 2015 के विधानसभा चुनाव के पूर्व द्वारा हवाई अड्डे पर आयोजित चुनाव सभा में यहां रेल कारखाना लगाने का भरोसा दिया था, जिसके बाद 22 जून 2017 को यहां रेल कारखाना लगाने की जिम्मेदारी रेल मंत्रालय ने राइट्स को दिया है।

वही रोहतास उद्योग समूह के कबाड़ को बीते वर्ष हटा दिया गया है, भूमि को समतल भी कर दिया गया है, यहां लगने वाले रेल बैगन मरम्मत कारखाना हाई एक्सेल बोगी निर्माण व कॉपलर की डीपीआर तैयार हो गए हैं, इसके लिए 2019 की बजट में प्रावधान भी केंद्र सरकार ने कर दिया है, वर्ष 2020 के रेल बजट में भी 38 करोड़ का प्रधान किया गया है, रेल बैगन मरम्मत कारखाना को टेंडर भी कर दिया गया है, लेकिन डालमियानगर रेल कारखाना तक ट्रैक बिछाने को ले डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर ने बाधा डाल दी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments