Homeगयारेल पुलिस ने 2 किलोग्राम सोने के साथ एक तस्कर को किया...

रेल पुलिस ने 2 किलोग्राम सोने के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार

रेल एसपी सहित संबंधित वरिष्ठ अधिकारियों को भी इस सफलता की सूचना दी गई है।

Bihar: गया रेल पुलिस को एक बड़ी सफतला हाथ लगी है, जंहा रेल पुलिस के द्वारा बुधवार की देर रात्रि हावड़ा-कालका मेल ट्रेन से तस्करी के दो किलो सोने के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। वही बरामद सोने की कीमत करीब ढाई करोड़ आंकी जा रही है। इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए रेल थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिंह ने बताया कि विधानसभा चुनाव की तिथि घोषित होने के बाद स्टेशन पर जांच कभी सघन कर दिया गया है। दरसल रेल पुलिस की टीम गया जंक्शन पर खड़ी 12311 अप हावड़ा-कालका मेल ट्रेन के एक कोच में जांच कर रही थी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsइसी दौरान एक यात्री संदिग्ध दिखा। शक होने पर पुलिस ने जब उसके बैग की तलाशी ली तो उसमें भारी मात्रा में सोने के बिस्कुट मिले। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह सोना कोलकाता से लेकर कानपुर जा रहा था। पुलिस ने मौके पर ही उसे हिरासत में लेकर गया रेल थाना लाया। रेल थानाध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि बरामद सोने का वजन करीब दो किलोग्राम है, जिसकी बाजार कीमत लगभग ढाई करोड़ रुपए आंकी गई है। यात्री से पूछताछ जारी है और उसके नेटवर्क के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। रेल एसपी सहित संबंधित वरिष्ठ अधिकारियों को भी इस सफलता की सूचना दी गई है। पुलिस को आशंका है कि यह सोना किसी बड़े नेटवर्क से जुड़ा हो सकता है, जो पूर्वी भारत से उत्तर भारत में सोने की तस्करी करता है।

इस मामले में आयकर विभाग और जीएसटी इंटेलिजेंस टीम को भी सूचना दी गई है, ताकि आगे की जांच में समन्वय स्थापित किया जा सके। गया जंक्शन पर रेल थाना की यह कार्रवाई न केवल सजगता और सतर्कता का उदाहरण है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि चुनावी अवधि में अवैध लेन-देन और तस्करी पर रोक लगाने के लिए पुलिस पूरी तरह चौकन्नी है। आपको बता दे की विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद से गया जंक्शन से गुजरने वाली प्रमुख ट्रेनों में सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। यात्रियों के सामान, संदिग्ध पैकेट और लगेज की स्क्रीनिंग की जा रही है। इसी चौकसी का परिणाम है कि करोड़ों रुपए मूल्य के सोने की यह बड़ी खेप पकड़ी गई।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments