Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जगरिया के निवासी एक युवक जो दुर्गावती के ग्राम सावठ श्राद्ध में सम्मिलित होने गया था, वापसी के दौरान सावट के पास नवनिर्मित रेलवे ओवर ब्रिज से गुजरने के दौरान डिवाइडर से टकराकर पुल के नीचे जा गिरा जिसकी इलाज के दौरान मौत हो जाने की बात सामने आई है, मृतक की पहचान ग्राम जगरिया के निवासी शिव नारायण तिवारी के 22 वर्षीय पुत्र रणजीत तिवारी उर्फ उत्तम के रूप में हुई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
घटना के संबंध में परिजनों के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक ग्राम सावठ के निवासी सुदामा तिवारी के यहां जगरिया के रंजीत तिवारी श्राद्ध में सम्मिलित होने के लिए गए थे, वापसी के दौरान ग्राम सावट के समीप बाइक नियंत्रित होने के कारण नवनिर्मित रेलवे ओवरब्रिज के डिवाइडर से टकराकर ब्रिज से लगभग 25 फीट नीचे जमीन पर आ गिरे, जहां से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
- पुलिस ने बच्चू यादव हत्याकांड का किया खुलासा, पत्नी समेत एक हत्यारा गिरफ्तार
- सोए अवस्था में बुजुर्ग के सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई जिसके बाद इसकी सूचना जगरिया स्थित उनके परिजनों को स्थानीय लोगों के द्वारा दिया गया, घटना की सूचना पर आनन-फानन में परिजन पहुंचे जहां से तत्काल उन्हें वाराणसी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया बताया जा रहा है कि लगभग 45 मिनट तक इलाज के उपरांत उनकी मौत हुई, इस घटना के बाद पूरे घर में हाहाकार मचा हुआ है।
- औद्योगिक पार्क के लिए अधिग्रहण की जाने वाली भूमि पर लगाए गए फ़्लैश बोर्ड को किसानों ने फाड़ा
- फंदे से लटकता बरामद हुआ महिला का शव, जाँच में जुटी पुलिस
परिजनों के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक मृतक युवक का 2 वर्ष पूर्व ही औरंगाबाद के ग्राम बंचर में प्रियंका कुमारी से विवाह हुआ था, विवाह के उपरांत मृतक के बच्चे नहीं है। मृतक युवक अपने छह भाई बहनों में दूसरे नंबर पर था, मृतक से बड़ी एक बहन की शादी हो चुकी है बहन का विवाह होने के बाद घर के परिजनों के द्वारा अपने पुत्र की भी शादी कर दी गई थी, हालांकि मृतक रंजीत कुमार अभी भी बेरोजगार थे उनका खर्च घर के परिजनों के द्वारा ही चलाया जा रहा था मृतक से छोटा एक के 14 वर्षीय रण विजय तिवारी वर्ग सात में पढ़ाई कर रहा है तीन बहने एवं एक भाई अविवाहित हैं।
- 400 एकड़ भूमि में लगी फसल, नहर के पानी में डूब जाने से किसान निराश
- लारेंस बिश्नोई के नाम पर मंत्री को धमकी, 30 लाख नहीं देने पर बाबा सिद्दीकी वाला होगा हाल
घटना शाम 6 बजे के आसपास की बताई जा रही है इस घटना की सूचना के बाद मृतक के सभी परिजन घटनास्थल पर पहुंचे जहां से इलाज के लिए वाराणसी ले जाया गया जहां इलाज के दौरान मौत होने के बाद सभी परिजनों के द्वारा यह निर्णय लिया गया कि बीएचयू में ही पोस्टमार्टम करवाने के उपरांत वही दाह संस्कार करने के बाद सभी लोग लौटेंगे, वहीं दूसरी तरफ घर पर मृतक की मां एवं मृतक की पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है लोगों के द्वारा बस एक ही रट लगाई जा रही है कि मृतक का मृत चेहरा भी लोग नहीं देख पाए जिसका मलाल आजीवन रहेगा।