Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इसी बिच कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा कोतवाली थाना क्षेत्र के सुभाष नगर स्थित हिंदू मोहल्ले में लगे बिजली के पोल की लाइट बंद किया जाने लगा। वही जब डा. सुधीर कुमार ने अपने घर के पास पोल पर जल रही लाइट को बंद किए जाने पर विरोध जताया तो असामाजिक तत्वों के द्वारा गाली-गलौज करते हुए उनसे वक्फ कानून का विरोध करने को कहा। वही जब डा. सुधीर ने ऐसा करने से इन्कार किया तो असामाजिक तत्वों ने उन्हें गला काट देने की धमकी दी। जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। मामले को लेकर 01 मई को केस दर्ज किया गया। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाल रही है। दूसरी ओर घटना के विरोध में विधायक, आइएमए, चैंबर आफ कामर्स, मुंगेर सेवा मंच और शहरवासियों के आह्वान पर शुक्रवार को काला टीका और काली पट्टी लगाकर शहर में प्रतिरोध मार्च निकाला।
शहरवासियों ने भाजपा विधायक प्रणव कुमार के नेतृत्व में रामलीला मैदान दुर्गा स्थान से एक नंबर ट्रैफिक, किला के मुख्य द्वार से होते हुए एसपी कार्यालय तक मार्च किया। एसपी को आवेदन देकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। वही इस घटना के लिए कमेटी क्षमाप्रार्थी है। मु. आरिफ रहमानी, संयोजक, तहफ्फूज औकाफ कमेटी सह महासचिव, खानकाह रहमानी मामले में केस दर्ज किया गया है। एसपी सैयद इमरान मसूद ने कहा की डा. सुधीर के घर और आसपास के लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाला जा रहा है। कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है। दोषी कोई भी हो किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।