Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रूपीन में सरकारी चापाकल पर नहाने के दौरान दो पक्षों के बीच मारपीट होने का मामला सामने आया है जिसमें एक पक्ष से तीन जबकि दूसरे पक्ष से चार लोग घायल हो गए हैं, सभी घायलों का चैनपुर सीएचसी में इलाज हो रहा है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
घायलों में प्रथम पक्ष से ब्लू राम पिता स्वर्गीय आलियार राम एवं उनके दो पुत्र जबकि दूसरे पक्ष से रामाशंकर राम पिता रामकेशी राम, श्यामारती देवी पति बहादुर राम, श्रीभगवान राम एवं बहादुर राम दोनों के पिता रामकेशी राम सभी ग्राम रुपिन के निवासी का नाम शामिल है।
मारपीट के मामले को लेकर प्रथम पक्ष से ब्लू राम ने बताया सरकारी चापाकल पर उनके घर की छोटी बच्ची नहा रही थी, उस दौरान गांव के ही रामशंकर राम के द्वारा मारपीट कर भगा दिया गया, पूछताछ की जाने लगी तो रामकेशी राम उनके पुत्र बहादुर राम रामाशंकर राम सहित अन्य लोगों के द्वारा लाठी डंडा लेकर गाली गलौज करते हुए मारपीट की जाने लगी जिसमें ब्लू राम सहित कुल 3 लोग घायल हो गए हैं।
वहीं दूसरे पक्षी से रामाशंकर राम के द्वारा बताया गया सरकारी चापाकल पर ब्लू राम के घर के बच्चे 1 घंटे से लगातार नहा रहे थे, इनके द्वारा कहा गया कि तुम्हारे घर में समरसेबल है जाकर वहां नहा लो, सरकारी चापाकल पर लोगों को पीने के लिए पानी भरने दो, इसी बात को लेकर ब्लू राम सहित उनके दो पुत्रों के द्वारा गाली-गलौज करते हुए मारपीट किया मिलेगी जिसमें 4 लोग घायल हो गए हैं, वही मारपीट में घायल सभी लोगों का चैनपुर सीएचसी में इलाज जारी है।