Homeजमुईरिश्ते को कलंकित करते हुए चाची और भतीजे ने रचाई शादी

रिश्ते को कलंकित करते हुए चाची और भतीजे ने रचाई शादी

Bihar: जमुई जिले के टाउन थाना क्षेत्र से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा रिश्ते को कलंकित करते हुए एक चाची और भतीजे के द्वारा शादी रचा ली गई। इतना ही नहीं बल्कि यह शादी भी पति की मौजूदगी में की गई एवं शादी करने के बाद दोनों गांव से फरार हो गए। वही ग्रामीणों ने भी गांव नहीं आने कि दोनों को हिदायत दी है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जमुई टाउन थाना
जमुई टाउन थाना

मामले के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला की शादी वर्ष 2021 में हुई थी। जिसे एक पुत्री भी है। इस दौरान रिश्ते में भतीजा का भी घर आना- जाना होता था। करीब ढाई वर्ष पहले दोनों के बीच धीरे- धीरे बातें शुरू हुईं और फोन पर भी बातें होने लगी। इस दौरान दोनों का प्यार बढ़ता गया। इसकी जानकारी पति व अन्य परिवार वालों को भी हो गई थी। कई बार परिवार वालों ने दोनों को एकसाथ मिलते हुए पकड़ा था और फटकार भी लगाई थी, लेकिन चाची- भतीजे का प्यार बढ़ता गया और नतीजतन रविवार को दोनों घर से फरार हो गए, फिर शुक्रवार को गांव पहुंचे और शादी की इच्छा जताई।

जिसके बाद पति के सामने पत्नी ने भतीजे से शादी कर ली। इस सम्बन्ध में पति ने बताया कि वह अपनी पत्नी से तंग आ गए थे। पत्नी की मर्जी हुई वो शादी कर ली मुझे इस शादी से कोई एतराज नहीं है। हालांकि टाउन थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि रविवार को पति द्वारा आवेदन देकर पत्नी के अपहरण करने की शिकायत की गई थी और आरोप सचिन कुमार नामक युवक पर लगाया गया था, लेकिन मामला प्रेम प्रसंग का सामने आया है। दोनों रिश्ते में चाची और भतीजा बताए जाते है । दोनों के शादी कर लेने की बात सामने आ रही है। मामले की जांच की जा रही है।

 

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments