Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
राम प्रसाद बिंद जब घर नहीं लौटे तो परिजनों के द्वारा खोजबीन किया गया लेकिन कोई पता नहीं चल पाया ग्रामीणों ने तालाब में खोजना शुरू किया तो काफी मशक्कत के बाद पानी के निचले ताल में रामा प्रसाद बिंद का शरीर मिला जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांद ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया, घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया मृतक की दूसरी पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है, बताया जा रहा है कि मृतक ने दो शादियां की थी दोनों पत्नियों से एक एक पुत्र है।
बताया जाता है कि मृतक रामा प्रसाद बिंद रेलवे में हरियाणा में नौकरी करते थे नौकरी से रिटायर होने के बाद उन्होंने गांव में ही कुछ जमीन खरीदी जिस पर खेती करते थे उन्होंने अपने जमीन के पास तालाब खुदवाया तालाब से पानी निकालकर खेत का पटवन कर रहे थे परिजनों ने बताया कि वह सुबह तालाब के पास गए हुए गए हुए थे जब काफी देर तक घर वापस लौटे तो परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की जिसके बाद तालाब से उसका शव बरामद किया गया पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
ग्रामीणों का कहना है कि तालाब में कैसे डूबे किसी ने नहीं देखा, रामा प्रसाद बिंद की मौत से तरह-तरह की चर्चाएं इलाके में हो रही है, प्रारंभिक जांच में मृतक की मौत तालाब में डूबने से ही हुई है हालांकि की मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मालूम पड़ेगा, वही मुखिया प्रतिनिधि मो. रफीक ने मृतक के परिजनों को आपदा से चार लाख राशि देने की मांग की है वहीं थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों के द्वारा कोई शिकायत नहीं मिली हुई है।