Bihar, सीवान: जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर (पीके) ने रविवार को अपनी ‘बिहार बदलाव यात्रा’ के क्रम में सीवान जिले के महाराजगंज स्थित भगवानपुर कॉलेज मैदान में जनसभा की। सभा के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की यात्राओं पर तीखा हमला बोला।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

पीके ने कहा कि बिहार को अब “फालतू की यात्राओं” की नहीं, बल्कि रोजगार और उद्योग की आवश्यकता है। उन्होंने कहा –
> “बिहार में इस तरह की यात्राओं से कोई फायदा नहीं होने वाला। यहां फैक्ट्री कब लगेगी, रोजगार कब मिलेगा और पलायन कब रुकेगा, यह सबसे बड़ा सवाल है। लोग भ्रष्टाचार से परेशान हैं, लेकिन नेता आपस में सिर्फ एक-दूसरे को गाली दे रहे हैं। बिहार का युवा अब सुनना चाहता है कि उसके भविष्य के लिए ठोस कदम कब उठेंगे।”
इसी दौरान पीके ने भाजपा को हराने की रणनीति पर भी बात की। उन्होंने कहा कि जन सुराज का आधार गांधी और आंबेडकर की विचारधारा है।
> “हम गांधी और आंबेडकर को मानने वाले लोग हैं। अगर ऐसे लोग मुसलमानों के साथ मिलकर सामाजिक और राजनीतिक गठबंधन बनाएं, तो भाजपा को बुरी तरह हराया जा सकता है।”
प्रशांत किशोर ने साफ किया कि उनकी लड़ाई विचारधारा आधारित है और जन सुराज का मकसद बिहार में बदलाव लाना है, ताकि रोजगार, उद्योग और बेहतर भविष्य सुनिश्चित किया जा सके।