Homeमुजफ्फरपुरराहुल गांधी के विरुद्ध परिवाद की सुनवाई 29 को करेगी कोर्ट

राहुल गांधी के विरुद्ध परिवाद की सुनवाई 29 को करेगी कोर्ट

Bihar: ब्रिटेन दौरे के दौरान राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की तुलना मिस्र के प्रतिबंधित वामपंथी संगठन मुस्लिम ब्रदरहुड से करने पर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी के विरुद्ध मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शशिभूषण कुमार के कोर्ट में परिवाद दाखिल किया गया है, यह परिवाद बिहार सिविल सोसाइटी के अध्यक्ष व न्यू एरिया सिकंदरपुर निवासी आचार्य चंद्रकिशोर पाराशर ने दायर किया है कोर्ट ने परिवाद को सुनवाई के लिए 29 मार्च की तिथि तय की है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

राहुल गांधी

चंद्रकिशोर पाराशर ने परिवाद में कहा है कि वह हिंदुवादी विचारधारा का सामाजिक कार्यकर्ता हैं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक हैं, पांच मार्च को वह टीवी पर विभिन्न चैनलों की ओर से प्रसारित समाचारों को देख व सुन रहे थे उसी दौरान उसे पता चला कि राहुल गांधी एक सप्ताह से ब्रिटेन के दौरे पर हैं।

ब्रिटेन की राजधानी लंदन में इंडियन ओवरसीज कांग्रेस की ओर से प्रवासी भारतीयों के कार्यक्रम व प्रेस कांफ्रेंस को उन्होंने संबोधित किया, उन्होंने अपने संबोधन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तुलना मिस्र के प्रतिबंधित वामपंथी संगठन मुस्लिम ब्रदरहुड से की, कहा कि मुस्लिम ब्रदरहुड की सीक्रेट सोसाइटी की तरह आरएसएस की स्थापना हुई आज भारत की सभी लोकतांत्रिक संस्थाओं पर आरएसएस ने कब्जा कर लिया है।

वह नफरत फैलाने वाला तथा समाज को बांटने वाला संगठन बन गया, आरोप लगाया गया है कि विदेश यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने विदेशियों के बीच आपत्तिजनक एवं अपमानजनक वक्तव्य देकर तथा प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन से राष्ट्रीय स्वयंसेवक एवं संघ समर्थकों की भावना आहत हुई, इससे देश में तनाव पैदा हुआ विदेशी धरती पर यह सोची-समझी साजिश के तहत भारतीय लोकतंत्र, भारत सरकार व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बारे तथ्यहीन एवं आपत्तिजनक बातें बोलकर देश व समाज को अपमानित किया गया है इससे उन्हें असहय पीड़ा हुई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments