Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

उन्होंने पोस्ट में एलान किया है कि 17 अगस्त से वोटर अधिकार यात्रा के साथ हम बिहार की धरती से वोट चोरी के खिलाफ सीधी लड़ाई छेड़ रहे हैं। यह सिर्फ एक चुनावी मुद्दा नहीं बल्कि यह लोकतंत्र, संविधान, और वन मैन वन वोट के सिद्धांत की रक्षा का संग्राम है। हम पूरे देश में स्वच्छ मतदाता सूची बनवाकर ही रहेंगे। आह्वान करते हुए उन्होंने लिखा है कि युवा, मजदूर, किसान, हर नागरिक उठो और इस जनांदोलन से जुड़ो। अबकी बार वोट चोरों की हार, जनता की जीत, संविधान की जीत। वही कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने भी एक ट्वीट इस यात्रा को लेकर किया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि अपने वोट, अपने संविधान और अपने लोकतंत्र को बचाने के लिए विपक्ष के नेता राहुल गांधी और तेजस्वी यादव महागठबंधन के अन्य नेताओं के साथ पूरे बिहार में वोटर अधिकार यात्रा शुरू करेंगे।
जिन लोगों ने हमारे वोट चुराने और हमारी कठिन लोकतांत्रिक व्यवस्था को नष्ट करने की साजिश रची है, उन्हें जनता दंडित करेगी। केसी वेणुगोपाल ने इस ट्वीट में कार्यक्रम का संक्षिप्त ब्योरा भी दिया और कहा है कि यह यात्रा 17 अगस्त को सासाराम में एक विशाल रैली के साथ शुरू होगी, जो गया, मुंगेर, भागलपुर, कटिहार, पूर्णिया, मधुबनी, दरभंगा, पश्चिमी चंपारण होते हुए 30 अगस्त को आरा में समाप्त होगी। पहली सितंबर को पटना में एक विशाल मतदाता अधिकार रैली होगी। जहां पूरे बिहार में वोट चोरों को भगाने का स्पष्ट संदेश दिया जाएगा। हम हमेशा यह सुनिश्चित करने के लिए संघर्ष करेंगे कि सत्ता आम लोगों के पास रहे और विभाजनकारी ताकतों, पिछलग्गुओं और ताकतवर लोगों के लिए काम करने वालों द्वारा छीनी न जाए।