Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बिउर में रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट होने का मामला सामने आया है, जिसमें दोनों पक्षों से तीन-तीन लोग घायल हो गए हैं, सभी घायलों का इलाज चैनपुर सीएचसी में हुआ है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
घायलों में प्रथम पक्ष से गंगोत्री देवी पति कनकजीरा मिश्रा एवं उनकी पुत्री प्रीती मिश्रा एवं उनके पुत्र मनोज मिश्रा का नाम शामिल है, जबकि दूसरे पक्ष से उमेश मिश्रा, विकास मिश्रा, विजय मिश्रा तीनों के पिता दयाशंकर मिश्रा का नाम शामिल है।
प्रथम पक्ष से गंगोत्री देवी का कहना है कि यह अपने निजी जमीन में काम करवा रही थी, उस दौरान दूसरे पक्ष से उमेश मिश्रा, विकास मिश्रा, विजय मिश्रा तीनों पहुंचे और गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे गडा़सा से किए गए हमला में गंगोत्री देवी एवं उनका पुत्र मनोज मिश्रा घायल हो गए, जबकि प्रीति मिश्रा को लाठी डंडे से पीटा गया है।
वहीं इस मामले में दूसरे पक्ष से उमेश मिश्रा का कहना है कि घर के दोनों तरफ निजी जमीन है, जिससे लोग आते जाते हैं एक तरफ के आने जाने के रास्ता में मनोज मिश्रा एवं संतोष मिश्रा दोनों के पिता कनकजीरा मिश्रा के द्वारा दीवाल उठा कर बंद करने का कार्य किया जा रहा था, मना करने पर गाली गलौज करते हुए मारपीट की जाने लगी, जिसमें तीनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, वही मामले में थानाध्यक्ष का कहना है दोनों पक्षों के घायलों को चैनपुर सीएचसी में इलाज के लिए भेजा गया है जहां उनका इलाज जारी है।