Homeचैनपुररास्ते के विवाद को लेकर मारपीट में दोनों पक्षों से 6 घायल

रास्ते के विवाद को लेकर मारपीट में दोनों पक्षों से 6 घायल

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम शेरपुर में रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट का मामला सामने है जिसमें दोनों पक्षों से छह लोग घायल हैं, मारपीट के मामले को लेकर दोनों पक्षों के द्वारा चैनपुर थाने में आवेदन दिया गया है। मामले में प्रथम पक्ष से प्रमिला देवी पति बेचू यादव ग्राम शेरपुर के द्वारा बताया गया रास्ते के विवाद को लेकर शाम 6 बजे पड़ोस के रहने वाले भभूति यादव, शिव दुलार यादव, कृष्ण यादव, देवनाथ यादव, लालू यादव, मुलायम यादव एवं राजेंद्र यादव दरवाजे पर पहुंचे और गाली गलौज करते हुए प्रमिला देवी के साथ मारपीट करने लगे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsभतीजा एवं लड़का और जेठान बचाने आई तो उन लोगों के साथ भी मारपीट की गई, जिसमें चारों लोग गंभीर से घायल हो गए, जहां से चैनपुर थाना पहुंचे थाने के माध्यम से अस्पताल भेजा गया, इलाज के उपरांत थाने में आवेदन दिया गया है।वहीं दूसरे पक्ष के भभूति यादव पिता स्वर्गीय भूरी यादव ग्राम शेरपुर के द्वारा बताया गया है, रास्ते के विवाद को लेकर शाम 6 बजे जब वह अपने दरवाजे पर बैठे तो उस दौरान पड़ोस के रहने वाले दीपक यादव, दीपू यादव, खर यादव, राजेश यादव, चंदन यादव, उद्देश्य यादव एवं अनिल यादव और धर्मेंद्र यादव मौके पर पहुंचे और गाली गलौज करने लगे।

जब गाली देने से मना किया गया तो लोगों के द्वारा मारपीट की जाने लगी, जब बीच बचाव के लिए पत्नी शकील देवी आई तो वह लोग पत्नी को भी मारपीट करके घायल कर दिए दोनों पति पत्नी घायल अवस्था में चैनपुर थाना पहुंचे जहां से इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया इलाज के उपरांत थाने में आवेदन दिया गया है। वहीं मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा बताएं गया मारपीट के मामले में दोनों पक्षों के घायलों का इलाज होने के बाद उनके द्वारा दिए गए आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है मामले में कार्रवाई की जा रही है।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments