Sunday, April 6, 2025
Homeचैनपुररास्ते के विवाद को लेकर बहू को ससुर भसूर देवर ने पीटा...

रास्ते के विवाद को लेकर बहू को ससुर भसूर देवर ने पीटा हुई FIR

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम निरंजनपुर में रास्ते के विवाद को लेकर एक विवाहिता को उसके ससुर भसूर देवर के द्वारा मारपीट कर घायल कर देने का मामला सामने आया है, मामले को लेकर चैनपुर थाने में दिए गए आवेदन पर पुलिस के द्वारा प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई की जा रही है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

चैनपुर थाना

मारपीट के मामले में जानकी देवी पति रामाशंकर यादव ग्राम निरंजनपुर के निवासी के द्वारा बताया गया है, शाम 3 बजे के करीब रास्ते के विवाद को लेकर जानकी देवी का भागिना अरविंद यादव पिता अंगद यादव, चचेरा देवर श्यामलाल यादव पिता चंनर यादव, ससुर रामदेव यादव पिता स्वर्गीय दुखांती यादव, भसूर अंगद यादव पिता रामदेव यादव सभी ग्राम निरंजनपुर के निवासी के द्वारा गाली-गलौज करते हुए जानकी देवी के साथ मारपीट की जाने लगी।

मारपीट के दौरान हल्ला सुनकर जानकी देवी के पति रामाशंकर यादव बचाने के लिए पहुंचे तो सभी लोगों के द्वारा रामाशंकर यादव को भी मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया, जो बेहोश होकर वहीं पर गिर गए, स्थानीय लोगों के सहयोग से चैनपुर थाना पहुंचे जहां से चैनपुर सीएचसी में भेजकर इलाज कराया गया जिसके बाद थाने में आवेदन दिया गया है।
मामले में थानाध्यक्ष संजय कुमार के द्वारा बताया गया घायल जानकी देवी का चैनपुर सीएचसी में इलाज हुआ है, प्राप्त आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले में कार्रवाई की जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments