Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के सभी सरकारी विद्यालय में 11 नवंबर की तिथि को देश के महान स्वतंत्रता सेनानी विद्वान और प्रख्यात शिक्षाविद् मौलाना अब्दुल कलाम आजाद की जयंती राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के रूप में मनाई गई है, विद्यालय में मौजूद बच्चों के द्वारा मौलाना अब्दुल कलाम आजाद के जीवनी के विषय में बताते हुए उन्हें नमन किया गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
कन्या मध्य विद्यालय चैनपुर के शिक्षक उमेश कुमार के द्वारा बताया गया प्रत्येक वर्ष मौलाना अब्दुल कलाम आजाद का जन्म दिवस 11 नवंबर की तिथि को राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है, यह आजाद भारत के पहले शिक्षा मंत्री रहे हैं, और देश के प्रति समर्पित रहे हैं।
आजादी के बाद राष्ट्र निर्माण और देश के विकास में अच्छी शिक्षा कितनी महत्वपूर्ण है जिसे भली-भांति समझते हुए, इनके द्वारा आधुनिक शिक्षा पद्धति लाने के लिए बड़े-बड़े कदम उठाए गए थे, जिसे आज भी लोगों के द्वारा याद किया जाता है, राष्ट्रीय शिक्षा दिवस पर बच्चों के द्वारा मौलाना अब्दुल कलाम आजाद का जन्म दिवस श्रद्धापूर्वक मनाया गया है।