Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना परिसर के सामने ही बाजार में स्थानीय लोगों के द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग 219 के किनारे लगभग 10 फीट तक सड़क की भूमि पर अतिक्रमण कर दुकान लगा लिया गया था, वैसे दुकानदारों का ठेला चैनपुर पुलिस के द्वारा जब्त कर लिया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मिली जानकारी के मुताबिक थाना कैंपस के सामने ही चैनपुर बाजार में चैनपुर के लोगों के द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 219 मार्ग के लगभग 10 फीट सड़क पर अपनी दुकान ठेला के माध्यम से चाउमीन अंडा आदि की लगाई जा रही थी, इसके साथ ही आने वाले ग्राहकों के लिए कई दुकानदारों ने बेंच लगा रखा था, जिस कारण से सड़क की चौड़ाई काफी कम हो गई, सकरी सड़क होने के कारण चैनपुर बाजार में लगातार जाम की समस्या उत्पन्न हो रही थी, जिसे लेकर प्रशासन के द्वारा सख्ती बरतते हुए गुरुवार आधा दर्जन से अधिक अंडा चाउमीन सहित अन्य तरह के दुकानदारों के ठेला को जब्त कर लिया गया।
इससे जुड़ी जानकारी देते हुए चैनपुर थाना तो संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया लगातार अतिक्रमण से जाम की समस्या के साथ-साथ दुर्घटना की लगातार संभावना बनी हुई रह रही है, बीते कुछ दिनों में एसबीआई बैंक से लेकर चैनपुर थाना परिसर तक कई दुर्घटनाएं घट चुकी है, सड़क किनारे लगाने वाले दुकान के दुकानदारों को कई बार वार्निंग दी गई, मगर वह लोग मान नहीं रहे हैं, जिस पर कार्रवाई करते हुए ठेला को जब्त करने की कार्रवाई की गई है।