Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत रामगढ़ के ग्राम गोसरा, मजगांवा, जिगनी आदि के काफी संख्या में ग्रामीण प्रखंड कार्यालय पहुंचकर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी से मुलाकात की और डीलर के द्वारा राशन नहीं दिए जाने की शिकायत की गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
ग्राम गोसरा के निवासी चंद्रगुप्त खरवार, सुभाष यादव, सुरेंद्र यादव, अखिलेश्वर यादव, विजय खरवार, राजमणि खरवार, अंगद खरवार, विपतू खरवार, सुदर्शन खरवार, नंदलाल खरवार, वार्ड संख्या आठ के वार्ड सदस्य जगदीश खरवार मौजूद रहे उनके द्वारा बताया गया इनके गांव में मनोहर गिरी नाम के डीलर के द्वारा राशन का वितरण किया जाता है, एक महीना राशन दे कर दूसरे महीने फिर गायब कर दिया जाता है, इस तरह से कभी भी एक साथ सभी लोगों को राशन वितरण नहीं किया गया।
इसके साथ ही वार्ड संख्या आठ में कुछ लोगों को राशन मिला कुछ लोगों का राशन बाकी है, वही ग्राम जिगनी में लगभग 5 वर्षों से एक भी राशन कार्ड धारियों को राशन नहीं दिया जाता, ग्राम जिगनी में सभी लोग मुसार समाज से हैं, और सभी अत्यंत गरीब है, जबकि उक्त लोगों के द्वारा कई बार प्रखंड कार्यालय का चक्कर भी लगाया गया है।
इसी तरह गोसरा गांव के किसी भी उपभोक्ता को नवंबर एवं दिसंबर का राशन नहीं दिया गया, जिसकी शिकायत सभी लोग चैनपुर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के पास पहुंचकर आवेदन देते हुए किए है, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के द्वारा आश्वासन दिया गया है 2 दिनों के अंदर गोसरा गांव में राशन का वितरण करवाया जाएगा।
वहीं इससे जुड़ी जानकारी लेने पर चैनपुर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी शैलेश कुमार प्रसाद के द्वारा बताया गया ग्रामीणों की शिकायत पर डीलर को निर्देशित किया गया है संबंधित गांव में जल्द राशन का वितरण करें।