Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के ग्राम खरिगांवा का एक छात्र तेजस कुमार ने रामानुजम टैलेंट सर्च परीक्षा में पूरे बिहार में प्रथम स्थान लाकर कैमूर का नाम रोशन किया है, जिसे राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर पटना में सम्मानित किया गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
दरअसल सूचना व प्रौद्योगिकी विभाग बिहार सरकार के द्वारा सतत प्रयास के तहत रामानुजम टैलेंट सर्च परीक्षा 2022 का आयोजन किया गया था, जिसमें चांद में स्थित मानव भारती हेरीटेज स्कूल के वर्ग संख्या आठ में पढ़ने वाले छात्र तेजस कुमार पिता सुबोध रंजन सहाय जो कि खरिगांवा चैनपुर के निवासी हैं वह बिहार में प्रथम स्थान लाए।
प्रथम स्थान प्राप्त किए मानव भारती हेरीटेज स्कूल चांद के छात्र तेजस कुमार को पटना ज्ञान भवन में सम्मानित करने का कार्य किया गया है, राष्ट्रीय गणित दिवस 2022 के इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य विभाग बिहार सरकार विजय कुमार चौधरी रहे एवं इसकी अध्यक्षता विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के मंत्री सुमित कुमार सिंह के द्वारा की गई।
जानकारी देते हुए छात्र तेजस कुमार के पिता सुबोध रंजन सहाय के द्वारा बताया गया तेजस कुमार जोकि वर्ग 8 का छात्र है काफी मेघावी है, रामानुजम टैलेंट सर्च परीक्षा में पूरे बिहार में प्रथम स्थान लाकर कैमूर का नाम रोशन किया है जिससे घर के सदस्यों का अभिमान सामान बढ़ा है, पटना में तेजस कुमार को बैग, मोमेंटो सहित 3 हजार नगद आदि देकर सम्मानित किया गया है, परिवार के सदस्य सहित कैमूर के सभी लोगों में खुशी की लहर है।