Homeबिहाररामनवमी हिंसा के बाद दोनों जिलों से 18 एफआईआर 173 गिरफ्तारियां

रामनवमी हिंसा के बाद दोनों जिलों से 18 एफआईआर 173 गिरफ्तारियां

Bihar: रामनवमी में बिहार शरीफ और सासाराम में हुई हिंसा के बाद बिहार पुलिस मुख्यालय का दावा है कि वर्तमान में वहां स्थिति सामान्य है इन दोनों जगहों पर हिंसा की कोई वारदात नहीं हो रही दोनों जगहों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल और पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती की गई है, इसकी जानकारी देते हुए एडीजी मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया कि रामनवमी और दूसरे त्योहारों को देखते हुए नालंदा जिले में पहले से बीएसपी की तीन कंपनी और पुलिस की 100 लाठी धारी सिपाहियों की तैनाती की गई थी पर बिहार शरीफ में हुई हिंसा के बाद सोमवार को एसएसबी की एक, आइटीबीपी की दो और आरपीएफ की दो और BSAP की 9 कंपनियों कंपनियों की तैनाती की गई है इसके अलावा  सीनियर अधिकारियों को भी बिहारशरीफ भेजा गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

रोहतास जिले में पहले से बीएसएफ की पांच कंपनी और पुलिस की 200 लाठीधारी जवान है लेकिन घटना के बाद वहां सोमवार को एसएसबी की दो, आरपीएफ की एक, BSAP की डेढ़ कंपनियों की तैनाती की गई है, बिहार शरीफ में हुए हिंसा मामले में अब तक कुल 15 प्राथमिकी दर्ज हुई है 130 लोगों को पहचान करते हुए गिरफ्तार किया गया है, इसके अलावा सासाराम में भी कुल 3 एफआईआर दर्ज हुए हैं कुछ 43 उपद्रवियों की पहचान कर गिरफ्तार किया गया है दोनों ही जिलों को मिलाकर कुल 18 एफआईआर और 173 गिरफ्तारियां हुई हैं।

मुख्यालय ने अनुसार जिला पुलिस की टीम ने हर दोनों ही जिलों में अपने स्तर से छानबीन शुरू कर दी है किसी भी हालत में आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा पहचान कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, फरार उपद्रवियों की छापेमारी करते हुए तलाश शुरू कर दी गई है। दोनों ही जिलों में हिंसा की वजह से फिलहाल इंटरनेट सेवा बंद है जिला प्रशासन ने एहतियात के तौर पर कदम उठा रखा है, एडीजे मुख्यालय के अनुसार मंगलवार तक दोनों जिलों में व्यवस्था लागू रहेगी मंगलवार की शाम 4 बजे तक सासाराम और रात 9 बजे तक बिहार शरीफ इंटरनेट सेवा को बंद रखा गया है इसके बाद दोनों जगह का जायजा लेते हुए प्रशासन आगे कदम उठाएगी। ‌

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments