Tuesday, April 29, 2025
Homeचैनपुररामनवमी शोभायात्रा में लोगों का दिखा विशेष उल्लास, प्रशासन रही सतर्क

रामनवमी शोभायात्रा में लोगों का दिखा विशेष उल्लास, प्रशासन रही सतर्क

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत हाटा में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रीराम नवमी पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया, शोभा यात्रा में श्रीराम के भक्त जय श्रीराम का नारा लगाते हुए झूमते दिखे, जबकि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भारी संख्या में पुलिस बल्कि तैनाती रही।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

आपको बताते चलें कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी नगर पंचायत हाटा में भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव पर भव्य शोभायात्रा निकाल गया, आयोजित इस शोभा यात्रा के दौरान आसपास के दर्जनों ऐसे गांव जहां भगवान श्रीराम की जन्मोत्सव पर शोभायात्रा निकाली जाती है वह सभी शोभायात्रा हाटा में श्री श्री 108 हाई स्कूल के मैदान में इकट्ठा हुए जहां से सभी शोभा यात्रा एक साथ पूरे नगर पंचायत का भ्रमण करते हुए दोबारा मां काली के मंदिर के पास शोभायात्रा का समापन किया गया, शोभा यात्रा के दौरान शोभायात्रा में शामिल हुए राम भक्तों के लिए स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा अल्पाहार एवं जल आदि की व्यवस्थाएं की गई थी।

जबकि सुरक्षा की दृष्टि से सरकार द्वारा प्रतिबंधित किए गए डीजे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहा, शांतिपूर्ण तरीके से लोगों के द्वारा शोभायात्रा में शामिल होते हुए श्री रामनवमी के पर्व को मनाया गया है।
जानकारी देते हुए नगर पंचायत हाटा के अध्यक्ष रमेश कुमार जायसवाल ने बताया प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव पर नगर पंचायत हाटा में शोभायात्रा निकाला गया जो दोपहर 2 बजे से श्री श्री 108 हाई स्कूल से प्रारंभ हुआ, पूरे नगर पंचायत का भ्रमण करने के उपरांत मां काली के मंदिर के पास शोभायात्रा का समापन किया गया है, शोभायात्रा में श्रीराम जानकी लक्ष्मण एवं हनुमान जी आदि की सवारी रथ निकाली, जिसमें आगे आगे ऊंट चल रहे थे, शोभा यात्रा के दौरान समाजसेवी नीरज पांडे, जिला पार्षद मनी सिंह, हाटा पैक्स अध्यक्ष पप्पू सिंह, सिंहासन जायसवाल सहित अन्य समाजसेवी मौजूद रहे।

वहीं जानकारी देते हुए प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी उज्जवल कुमार ने बताया सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रही मौके पर इनके अलावा चैनपुर सीओ बब्बन पाल, इंस्पेक्टर मनोज कुमार, थानाध्यक्ष चैनपुर विजय प्रसाद सहित काफी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद रहे, शांतिपूर्ण तरीके से शोभा यात्रा संपन्न हुआ है, कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। वही इस शोभायात्रा के दौरान स्थानीय ग्रामीणों में दिलीप जायसवाल, भारत सोनी, डिंपल जायसवाल, संजय केसरी, नीरज केसरी, सोनू श्रीवास्तव, विकास पांडे, सोनू जायसवाल सहित अपनी संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments