Homeरामगढ़रामगढ़ से अपहृत हुए युवक मामले में खुलासा, युवक को तस्करी मामले...

रामगढ़ से अपहृत हुए युवक मामले में खुलासा, युवक को तस्करी मामले में उठा ले गई थी यूपी पुलिस

Bihar: रामगढ़ से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा गोड़सरा पोखरे पर मार्निंग वाक के दौरान एक व्यक्ति को बुलाकर गाड़ी में बैठाकर ले जाने की घटना ने पुरे रामगढ़ पुलिस प्रशासन को परेशानी में डाल दिया था। जिसकी पहचान फणिंद्र कुशवाहा के रुओ में की गई है। जो यूपी के दिलदारनगर के कुशी गांव का रहने वाला है एवं रामगढ़ में मोबाइल का दुकान किया है। कुछ ही छण में दुकानदार के अपहरण होने की सूचना ने पुलिस प्रशासन को परेशानी में डाल दिया।जिसके बाद रामगढ़ पुलिस दुर्गा चौक से लेकर बाजार में लगे सीसीटीवी फूटेज से उक्त गाड़ी का लोकेशन देख अपराधियों के यहां पहुंचने की कोशिश किया तो पता चला की तस्करी के मामले में यूपी की गहमर थाना की पुलिस के द्वारा उक्त युवक को उठाया गया है, जिसके बाद रामगढ़ पुलिस को चैन की सांस ली।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

रामगढ़ थानाइस सम्बन्ध में रामगढ़ के प्रभारी एसएचओ राजू कुमार ने बताया की जिस मोबाइल नंबर का प्रयोग हुआ था। उसका ट्रेस पुलिस कर ली। फिर पुलिस प्रशासन के लोग सभी रुटों पर चेकिंग शुरू कर दिए। लेकिन सीसीटीवी कैमरे के अनुसार  सफेद रंग की गाड़ी आंबेडकर चौक से बड़ौरा रोड के रास्ते निकली। ऐसे में पुलिस को अंदेशा हो गया कि यूपी के सीमा क्षेत्र में फणिंद्र को ले जाया गया है। इन तमाम बिंदुओं पर पुलिस माथापच्ची कर रही थी। तभी उक्त नंबर पर पुलिस का संपर्क हुआ। जिसके बाद स्पष्ट हुआ कि यूपी की गहमर पुलिस हेरोइन तस्करी के मामले में फणिंद्र को गिरफ्तार कर ली है। इस गिरफ्तारी की सूचना कैमूर पुलिस को नहीं दी गई। मोहनियां एसडीपीओ ने पीसी में बताया कि किसी भी केश में कहीं की पुलिस किसी को उठा ले जाती है तो उसकी जानकारी संबंधित थाना को दी जानी चाहिए। लेकिन ऐसा यूपी पुलिस ने नहीं किया।

हालांकि रामगढ़ पुलिस गोड़सरा पोखरे के पश्चिमी छोर पर बीआरसी के चारदीवारी से उक व्यक्ति को गाड़ी से ले जाने की बात कह रही है। लेकिन यूपी पुलिस इसे नजर अंदाज कर रही है। जबकि प्रत्यक्षदर्शी भी बगैर नेम प्लेट की सफेद रंग की गाड़ी में बुधवार की सुबह पांच बजे के करीब दो तीन की संख्या में सादे लिबास आए लोगों द्वारा एक व्यक्ति को गाड़ी में जबरदस्ती बैठा ले जाने की बात कह रहे थे। एसडीपीओ मोहनियां प्रदीप कुमार ने बताया कि काफी देर बाद गहमर पुलिस द्वारा किसी केश में उक्त व्यक्ति को उठा ले जाने की बात बताई गई। जिसका सत्यापन भी किया गया। हालांकि ऐसी घटना के बाद संबंधित थाने को सूचना देना चाहिए। लेकिन ऐसा यूपी पुलिस द्वारा नहीं हुआ। पत्नी द्वारा अपहरण की बात अज्ञात लोगों द्वारा होने की बात कही गई थी। जिसकी प्राथमिकी अभी नहीं हो सकी थी। इस संबंध में पूछे जाने पर गहमर एसएचओ ए एन सिंह ने बताया कि हेरोइन तस्करी के मामले में फणिंद्र की गिरफ्तारी हुई है। इनकी गिरफ्तारी रामगढ़ से नहीं कुशी से की गई है। इनके अलावा तीन लोग इन्हीं के परिवार के गिरफ्तार हुए हैं। काफी दिनों से इनके परिवार के चाचा व पिता हेरोइन तस्करी में संलिप्त थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments