Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
घटना की सूचना मिलते ही रामगढ़ थानाध्यक्ष राम कल्याण यादव पुलिस बल के जवानों के साथ मौके पहुंचे और गोली से जख्मी व्यक्ति को रेफरल अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया जिनकी हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है।
पुलिस ने इस मामले में जख्मी व्यक्ति के बयान पर अकोढ़ी के गुरुचरण चौधरी समेत तीन लोगों को अभियुक्त मानकर गिरफ्तारी प्रयास में जुट गई है घटना कारण पुलिस पंचायत चुनाव की रंजिश बता रही है इस संबंध में एसडीपीओ फ़ैज़ अहमद खान ने बताया कि गुरुचरण बदमाश प्रवृत्ति का है सोमवार की रात 8:30 बजे के आसपास गांव के रामनिवास चौधरी के घर के पास अंबेडकर जयंती उत्सव का कार्यक्रम चल रहा था जिसमें गोड़सरा के विजय मल चौधरी भी पहुंचे थे।
काफी संख्या में लोग वहां मौजूद थे इसी दौरान गुरु चरण चौधरी अन्य साथियों के साथ वहां पहुंचा और उक्त व्यक्ति को गोली मार दी गोली तीन अलग-अलग जगह पर लगी है जिसके बाद लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े घटना को अंजाम देने के बाद विजयमल चौधरी को मृत समझकर गुरुचरण वहां से फरार हो गया, घटनास्थल से पुलिस ने एक 315 बोर का एक खोखा बरामद किया है साथ ही गुरुचरण समेत तीन लोगों पर इस घटना को अंजाम देने का आरोपी मानकर पुलिस उनकी गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है।