Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जानकारी के अनुसार घटना बुधवार की रात 2 बजे की बताई जा रही है, दोनों चौकीदार को अगवा करने में बिहार पुलिस का एक जवान भी शामिल था, बालू माफियाओं ने पहले तो ट्रक की निगरानी कर रहे दोनों चौकीदार बड़ौदा के हिम्मत यादव और इसरी के सुरेंद्र यादव को अगवा कर स्कॉर्पियो बैठाया और उनका मोबाइल भी ले लिया और चुपचाप चलने की धमकी दी, गाड़ी जैसे ही बड़ौरा चेकपोस्ट पर की, तस्करों को लगा कि यूपी की सीमा में सुरक्षित पहुंच गए हैं जिसके बाद उन्होंने जमानियां थाना क्षेत्र के जमुरनी गांव के पास स्कॉर्पियो से दोनों को उतार दिया इसके बाद बालू लदे जब्त ओवरलोडेड एलपी ट्रक को बालू तस्कर ले भागे।
तस्करों के जाने के बाद चौकीदारों के द्वारा रामगढ़ पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी गई वही इस वारदात को अंजाम देने वाला बिहार पुलिस का जवान इमरान व सभी बालू माफिया फरार है, दरअसल बुधवार के दिन 10 बजे के आसपास सीओ अर्चना कुमारी बड़ौरा पंचायत से जांच कर रामगढ़ लौट रही थीं, वापसी के दौरान उन्होंने बड़ौदा रोड से गुजर रहा बालू लदा ओवरलोडेड एलपी ट्रक को पकड़ा और पुलिस को सौंप दिया, विभाग व एसडीएम को भी इस कार्रवाई की जानकारी वीडियो और फोटो के माध्यम से दी, जिसके बाद रामगढ़ थानाध्यक्ष राम कल्याण यादव ने बड़ौदा के चौकीदार हिम्मत व सुरेंद्र को जब्त ट्रक की निगरानी में तैनात किया और स्वयं पुलिस खुद भी चौकसी बरतती रही।
रात्रि गश्ती के दौरान पुलिस बड़ौरा रोड भी गई थी जिसके बाद आधी रात में चौकीदारों से पुलिस के मोबाइल फोन से बातचीत भी हुई और 2 बजे भोर में अचानक स्कॉर्पियो से बालू माफिया ट्रक के पास पहुंचे और चौकी पर तैनात चौकीदारों को जबरन गाड़ी में बैठा लिया और वारदात को सफलतापूर्वक अंजाम दे दिया, थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में बिहार पुलिस का जवान सिसौड़ा गांव निवासी इरफान जो भभुआ पुलिस लाइन में तैनात और गुड्डू यादव की भी पहचान हुई है, बालू माफियाओं और ट्रक मालिक पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस उनकी गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है।