Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के रामगढ़ पंचायत के चपरी पहाड़ी के पास शनिवार की रात गोली मारकर हत्या करने के मामले को लेकर मृतक के परिजनों के द्वारा चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए 4 लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है, जिनके पर हत्या करने के आरोप लगाए गए हैं, उसमें अजीत यादव पिता स्वर्गीय रामधीन यादव ग्राम रामगढ़, अजीत यादव पिता बचाऊ यादव ग्राम धरहरा, मध्यम यादव एवं पंकज यादव पिता गोरख यादव का नाम शामिल है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
दिए गए आवेदन में मृतक चंदन राजभर के भाई योगेंद्र राजभर पिता सीरी राजभर ग्राम रामगढ़ के द्वारा बताया गया है, चंदन राजभर एवं गांव के ही हंशु राजभर, केदार राजभर तीनो एक बाइक से उत्तर प्रदेश के सैदुपुर से पशुओं के लिए ब्रान खरीद कर वापस लौट रहे थे, उस दौरान रास्ते में गांव का ही एक ट्रैक्टर दिख गया, बाइक पर तीन लोग रहने के कारण ब्रान लेकर आने में दिक्कत हो रही थी।
चंदन राजभर के द्वारा ट्रैक्टर को रुकवा कर ब्रान उस पर रखने की बात कही गई और कहा गया कि गांव की तरफ जा रहे हैं वहां छोड़ दीजिएगा हम उतार लेंगे, जिस पर ट्रैक्टर चालक ने बताया कि वह उधर नहीं जा रहे हैं, जिसके बाद ट्रैक्टर आगे बढ़ गया, गांव के करीब पहुंचने पर चंदन राजभर ने देखा कि ट्रैक्टर चालक गांव की तरफ ट्रैक्टर लेकर जा रहा है, जिस पर चंदन राजभर के द्वारा ट्रैक्टर को रुकवा कर ड्राइवर से कहा गया कि गांव की तरफ जाना था तो तुम झूठ क्यों बोले, इसमें दोनों की बहस होने लगी।
इन सबके बीच सफेद अपाचे बाइक पर अजीत यादव रामगढ़ एवं अजीत यादव धरहरा दोनों पहुंचे, जबकि पीछे से पल्सर बाइक पर रामगढ़ गांव के ही मध्यम यादव एवं पंकज यादव भी पहुंचे सभी चार लोग मृतक से बात करने लगे, जिसके बाद अजीत यादव पिता रामधीन यादव के द्वारा चंदन राजभर के सीने में गोली मार दी गई, बाइक पर सवार दोनों लोग शोर मचाते हुए किसी तरह गांव की तरफ भागे, और गांव वालों को इसकी सूचना दिए सभी ग्रामीण मौके पर पहुंचे तब तक सभी 4 लोग बाइक से उत्तर प्रदेश की तरफ भाग गए जबकि चंदन राजभर की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी देते हुए चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार के द्वारा बताया गया प्राप्त आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है, मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।