Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

गिरफ्तारी के बाद पुलिस का संदेह पैक्स अध्यक्ष के ऊपर भी है इस गिरफ्तारी के बाद चोरी की राज खुलने की संभावना जताई जा रही है, दरअसल रामगढ़ थाना क्षेत्र के नरहन जमुरना पैक्स गोदाम से धान, मसाढ़ी पैक्स गोदाम से 8 सौ बोरी धान तथा सदुल्लहपुर डरवन पैक्स गोदम से तकरीबन सौ बोरी धान चार चार दिनों के अंतराल पर चोरी हुई थी, इन सभी चोरी की घटनाओं की प्राथमिकी थाना में दर्ज की गई थी।
इसके साथ ही अन्य प्रखंडों में भी पैक्स गोदाम का शटर उखाड़कर चोरों के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है, फरवरी माह में ही चैनपुर थाना क्षेत्र के नंदगांव पंचायत स्थित महुला गांव में बनाए गए पैक्स गोदाम का शटर उखाड़कर लगभग 500 बोरा धान चोरी का मामला सामने आया था, इस मामले में पैक्स अध्यक्ष बलवंत सिंह के द्वारा चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए प्राथमिकी भी दर्ज करवाई गई है, इसके साथ ही चांद थाना क्षेत्र में भी धान चोरी के मामले सामने आ चुके हैं।
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार चोर गिरोह के द्वारा अन्य स्थलों पर भी चोरी की घटनाओं के विषय में चोरी की बात स्वीकार की गई है, जिसमें चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम महुला से हुए ध्यान चोरी का मामला भी शामिल है, हालांकि पुलिस अपने स्तर पर पूछताछ कर रही है पुलिस इस पूरे मामले में जुड़े अन्य और लोगों की गिरफ्तारी के प्रयास में है, वही रामगढ़ थानाध्यक्ष राम कल्याण यादव के द्वारा गिरफ्तार चोरों की निशानदेही पर लगातार छापेमारी भी की जा रही है, हालांकि पुलिस फिलहाल खुलकर इस मामले में कुछ भी बताने को तैयार नहीं है, पुलिस का मानना है कि गिरफ्तार चोरों के नाम के खुलासा होने के बाद अन्य इससे जुड़े अपराधी सतर्क हो जाएंगे।




