Death of a young man due to drowning in the pond of Kalani village of Ramgarh, the youth was mentally disturbed
![रामगढ़ थाना](https://nayesubah.com/wp-content/uploads/2021/10/रामगढ़-थाना-2-e1634012458152.jpg)
Bihar: कैमूर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम कलानी के निवासी एक युवक की पोखरे में डूबने से मौत हो गई, मृत युवक की पहचान 25 वर्षीय मुबारक अंसारी के रूप में हुई है, जो कलानी के सेराजुल अंसारी का पुत्र बताए जा रहे है।
मिली जानकारी के मुताबिक विजयादशमी के दिन भोर में ही उक्त युवक घर से लापता हो गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
परिजन पूरा दिन उसे ढूंढते रहे, थक हार कर जब उसका कहीं पता नहीं चला तो ग्रामीणों ने सोशल मीडिया पर तस्वीर के साथ मुबारक के लापता होने की बात शेयर की, शनिवार की दोपहर परिजन रामगढ़ थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने का आवेदन देने जाने की तैयारी कर रहे थे।
इसी बीच ग्रामीणों ने देखा कि कलानी स्थित पोखरे में एक युवक का शव उपलाया है, इस खबर से गांव में सनसनी फैल गई, परिजन ग्रामीणों के साथ पोखरे पर पंहुचे तो देखा कि डूबने से मृत शख्स मुबारक ही है, शिनाख्त होते ही घर में कोहराम मच गया, इसके बाद ग्रामीणों ने युवक के शव को पोखरे से बाहर निकाला, बताया जा रहा है कि मुबारक मानसिक रुप से काफी तनाव में था, और तनाव की स्थिति में ही वह घर से निकल पड़ा।
ग्रामीणों ने बताया कि यह भी संभव है कि वह सुबह में शौच करने पोखरे के किनारे गया हो और पांव फिसलने से गहरे पानी में चला गया हो, बहरहाल घटना की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ इकठ्ठा हो गई, थानाध्यक्ष रामकल्याण यादव ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है, सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेंज दी है।