Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” tax_term=”40″ order=”desc”]
दरअसल तीन दिन पहले यहां के प्राचीन राधा-कृष्ण मंदिर से लूट हुई थी, मंदिर के पुजारी राजू शास्त्री ने पूरी घटना की जानकारी दी बताया कि रात में सोने से पहले गर्भगृह के दरवाजे को बंद कर दिया था, बाहर में सेवक जगमोहन, राजकिशोर साह सोए थे, रात के करीब 1 बजकर 6 मिनट पर मंदिर से सटे कन्या मध्य विद्यालय की ओर से दीवार कूदकर हथियार से लैस 4 बदमाश अंदर घुसे, पहले तो बदमाशों ने मंदिर के आंगन में पसारे गए गमछा और कपड़ों को उठाया सोए सेवकों के मुंह और हाथ बांधने की कोशिश की इस दौरान करीब दो मिनट तक मंदिर के सेवक जगमोहन और बदमाशों के बीच हाथापाई होती रही।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” tax_term=”84″ order=”desc”]
पुजारी ने बताया कि एक बदमाश ने उन्हें गन पाॅइंट पर रखा था तीन बदमाश से अकेले जगमोहन से भिड़ गए इतने में एक बदमाश जगमोहन पर पिस्टल तान दी और दूसरे ने उसका हाथ-पैर बांध दिया इसके बाद गर्भगृह का ताला तोड़कर बदमाश सिंहासन पर रखे राधा कृष्ण की अष्टधातु की लगभग 200 साल पुरानी मूर्ति उठा ले गए कृष्ण की मूर्ति लगभग चार फीट लंबी और राधा जी की मूर्ति पौने चार फीट की थी दोनों मूर्तियों का वजन लगभग 125 किलो है इसका बाजार मूल्य 1.50 करोड़ रुपए बताया गया।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” tax_term=”3″ order=”desc”]
पुजारी राजू शास्त्री ने कमरे में रखा बक्सा तोड़कर उसमें रखे नगद 10 हजार रुपए और पत्नी रीना शास्त्री का सोने का मंगलसूत्र और मोबाइल भी लूट लिया गया, डीएसपी के निर्देश पर मेजरगंज एसएसबी से डॉग स्क्वायड टीम को बुलाया लेकिन भारी बारिश के कारण डॉग स्क्वायड टीम को कामयाबी नहीं मिल सकी हालांकि पुलिस ने मिले सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों के पहचानने का दावा किया है।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” tax_term=”113″ order=”desc”]